Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवैसी का दावा, भाजपा विधायक को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं नरेंद्र मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओवैसी का दावा, भाजपा विधायक को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं नरेंद्र मोदी
, रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (07:19 IST)
कैमूर। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा साजिश रच रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
 
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि  भाजपा पूरी कोशिश कर रही है और नीतीश कुमार को रिटायरमेंट होम में डालने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं नौजवानों से अपील करना चाहता हूं कि वे बिहार की जनता तक यह बात पहुंचा दें कि नरेंद्र मोदी भाजपा के एमएलए को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार नाकाम साबित हुए हैं और अब वे कुछ नहीं कर सकते।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा है कि वह 19 लाख नौकरियां देंगी जबकि राजद ने कहा कि वे 10 लाख नौकरी देंगे लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों ने 15-15 साल बिहार में राज किया और कितनी नौकरियां दीं।
 
webdunia
ओवैसी ने पूर्वी लद्दाख से लगी सीमा पर चीन के साथ गतिरोध को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल किया कि चीन को उस इलाके से कब भगाया जायेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम उन सभी बहादुर सिपाहियों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश की एक एक इंच जमीन की हिफाजत करते हुए कुर्बानी दी लेकिन जिस मां ने अपने बेटे को खोया वह पूछ रही है कि हमारे बेटे की जान का बदला चीन से लिया या नहीं।
 
ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता राजद गठबंधन के 15 साल के शासन में पिसी, फिर मोदी और नीतीश के शासन काल में बेरोजगार बना दिया गया और गरीबी इनका मुकद्दर बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपसे वादा करता हूं, उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाइए, बिहार की जनता से इंसाफ होगा।
 
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और एमआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में छह दलों का नया मोर्चा बनाया है। इस मोर्चा का नाम ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट’ रखा गया है। फ्रंट की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को बनाया गया है। इस फ्रंट के अन्य दलों में मायावती की बहुजन समाज पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, समाजवादी जनता पार्टी डेमोक्रेटिक और जनतांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी शामिल हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : कार्यकर्ता के पैरों में गिरे मंत्रीजी, कांग्रेस ने कहा- यह फर्क है टिकाऊ और बिकाऊ में...