Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या
, शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (23:05 IST)
शिवहर। बिहार में शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को शनिवार शाम चुनाव प्रचार के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिंह जिले में पुरनहिया थाना क्षेत्र के हाथसर गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार अपराधी ने उन पर गोली चला दी। इस हमले में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी सिंह को दो गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि समर्थकों ने आनन-फानन में सिंह को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि शिवहर जिले में डुमरी कटसरी प्रखंड के रहने वाले श्रीनारायण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ अलग-अलग थाने में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पूर्व वे नयागांव पंचायत के मुखिया और डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य निर्वाचित हो चके हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पालघर मॉब लिंचिंग मामला : 38 लोग गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए