नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया।
मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटें फिलहाल खाली हो गई, जिस पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा और 10 तारीख तक फैसला हो जाएगा। इनमें से 22 सीटें सिंधिया समर्थकों की है जबकि 3 सीटें कांग्रेस से भाजपा में आए विधायकों की है और 2 सीटें भाजपा विधायकों के निधन से खाली हुई है।
आयोग के अनुसार बिहार के 1 संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 7 नवंबर को होंगे, जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी के 53 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे।
इन सभी सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मतगणना बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को हो होगी। बिहार में 3 चरणों में मतदान होगा।
आयोग ने फिलहाल केरल, असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।