Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Honda CD110 Dream Deluxe : साइड स्टैंड खुला होने पर नहीं होगी स्टार्ट, होंडा की सबसे सस्ती CD110 ड्रीम डीलक्स बाइक लॉन्च

हमें फॉलो करें 2023 Honda CD110 Dream Deluxe
, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (17:33 IST)
2023 Honda CD110 Dream Deluxe
2023 Honda CD110 Dream Deluxe launched :  होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने नई सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 73400 रुपए है। इस बाइक में होंडा ने साइट स्टैंड कटऑफ फीचर जोड़ा है,‍ जिसमें साइड स्टैंड खुला रहने पर बाइक स्टार्ट नहीं होगी।
 
भारत में होंडा की सबसे किफायती मोटरसाइकिल की नेक्स्ट जनरेशन के रूप में यह नया मॉडल आधुनिक टेक्नोलॉजी, आरामदायक फीचरों और आकर्षक स्टाइलिंग के साथ मोटरसाइकिल सेगमेंट को नया आयाम देने के लिए तैयार है।
 
उसने कहा कि नई ओबीडी2 कम्पलायन्ट सीडी 110 ड्रीम डीलक्स के लॉन्च के साथ भारतीय मोटरसाइकिल बाज़ार में कीमत और परफोर्मेन्स को नया आयाम देने के लिए वह तैयार है। 
 
अगली पीढ़ी की यह मोटरसाइकिल, आराम, सुविधा और विश्वसनीयता के साथ ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की एचएमएसआई की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। सीडी110 ड्रीम डीलक्स होंडा के आधुनिक एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) से युक्त ओबीडी2 कम्प्लायन्ट पीजीएम एफआई इंजन के साथ आती है।
webdunia
कैसा है इंजन : सीडी 110 ड्रीम डिलक्स 109.51cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। खास बात ये भी है कि इसका इंजन नए मानक को भी फॉलो करता है। जिसको OBD2 कंप्लायंट बोलते हैं। इसमें 20 फीसद एथेनॉल भी डालकर चलाया जा सकता है। Edited By : Sudhir Sharma
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी बोले- विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव से भागा, सिर्फ राजनीति करना चाहते थे