Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Honda Rebel 500 : सस्ती क्रूजर बाइक मचा देगी तहलका, जानिए क्या हैं फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें honda rebel 500

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 मई 2025 (17:23 IST)
honda rebel 500 india : होंडा ने अपनी नई बाइक रेबेल 500 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक विशेष रूप से गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई क्रूजर मोटरसाइकिल की बुकिंग अब चुनिंदा बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी।

नई होंडा रेबेल 500 की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम गुरुग्राम (हरियाणा) तय की गई है। होंडा रेबेल 500 अपने आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ क्रूजर बाइक लवर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है। बाइक स्टाइल और राइडिंग के शौकीनों को जरूर पसंद आएगी।
 
प्रतिद्वंदी मॉडलों से कम कीमत   
हालांकि इसकी कीमत प्रतिद्वंदी मॉडलों कावासाकी एलिमिनेटर 500 से 64,000 रुपए और NX500 से 78,000 रुपए कम है। फीचर्स की बात करें तो होंडा रेबेल 500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-2 इंजन लगा है, जो 46 हॉर्सपावर और 43.3 Nm टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 16 इंच का व्हील बेस दिया गया है।
शानदार है बाइक का लुक 
इस क्रूजर बाइक का लुक ब्लैक-आउट थीम के साथ शानदार है। इसमें चौड़े फॉर्क सस्पेंशन, कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स, स्लिपर क्लच असिस्ट, डाई-कास्ट एल्युमिनियम सब-फ्रेम, और नए डिजाइन का फेंडर शामिल है। कंपनी के मुताबिक बाइक के साथ कई ऑफिशियल एक्सेसरीज भी मिलेंगी, जो इसके लुक और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएंगी। रेबेल 500 में डुअल-चैनल ABS के साथ ब्रेकिंग सिस्टम, नेगेटिव LCD डिस्प्ले, और ट्यूबलर स्टील फ्रेम दिया गया है। इसकी सीट हाइट 690mm है, जो राइडर के लिए आरामदायक है। इसका 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक बाइक के साइज के हिसाब से थोड़ा छोटा है। Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा