Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

ईको, सिटी और स्पोर्ट जैसे 3 मोड

हमें फॉलो करें Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 2 मई 2024 (19:48 IST)
Okaya Ferrato Disruptor Price in india :  ओकाया ईवी के प्रीमियम ब्रांड फेराटो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिसरप्टर (Ferrato Disruptor) को लॉन्च कर दिया है। इसकी 1,59,999 रुपए है और दिल्ली में इसकी कीमत 140999 रुपए है। एक बार फुल चार्ज में यह स्पोर्ट बाइक 129 किलोमीटर चलती है और इसकी अधिकतम गति 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ओकाया ईवी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि यह मोटरसाइकिल अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर अद्वितीय परफॉमेंस के साथ भविष्य के डिजाइन को जोड़ती है, जो ईवी बाइक में एक नया मानक स्थापित करती है। ईवी बाइक सेगमेंट में यह 25 पैसे प्रति किलोमीटर की कम लागत वाली स्पोर्ट्स बाइक का अनुभव देती है। इसमें तीन डायनमिक ड्राइव मोड इको, सिटी और स्पोर्ट्स है।
 
सिर्फ 500 रुपए में हो सकेगी बुकिंग : उन्होंने कहा कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले एक हजार लोग सिर्फ 500 रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी 3 महीने में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी बाइक के जरिए भारत में बाइकों के शौकिन लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की पावर का शानदार अनुभव दे रहे हैं। 
webdunia
हमारी अभूतपूर्व टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी डिजाइन के साथ हमारी बाइक ईवी बाइक सेगमेंट में एक नया आयाम हासिल करेगी। यह ईवी बाइक हमारे मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट मिशन को पूरा करती है जिसके जरिए हम हाई एंड टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट भारतीय सड़कों पर चलते हुए देखना चाहते हैं।
30,000 किलोमीटर की वारंटी : उन्होंने कहा कि नई इलेक्ट्रिक बाइक में उन्नत लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी मिलती है। 3.97 केडब्ल्यूएच की क्षमता के साथ यह 270 डिग्री सेल्सियस पर उच्च थर्मल रनवे के साथ भारत की मौसम स्थितियों के लिए एकदम अनुकूल है। एनएमसी टेक्नोलॉजी के मुकाबले इस बैटरी में आईपी-67 रेटिंग के साथ बेहतरीन लॉन्गर लाइफ साइकिल, ड्यूरेबिलिटी और रिलायबलिटी मिलती है। साथ ही कंपनी 3वर्ष/30,000 किलोमीटर की कॉम्प्रेहेन्सिव वारंटी भी ऑफर कर रही है।
 
सेफ्टी पर भी ध्यान : गुप्ता ने कहा कि परफॉर्मेंस के अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने इनोवेशन फीचरों, स्थिरता और डिजाइन का संगम है, जो कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आती है। इसके डिस्कब्रेक, अलॉय व्हील और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन से लेकर इसके मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और डिजिटल-हाइब्रिड डिस्प्ले तक ऐसे डिजाइन किए गए है, जिससे ग्राहकों को इसे सड़कों पर चलाने में कोई परेशानी नहीं आए और वह सेफ्टी के साथ अपनी यात्रा का आनंद ले सके।
धांसू कनेक्टिंग फीचर्स : उन्होंने कहा कि डिसरप्टर के डिजाइन में कनेक्टिविटी सबसे आगे है, इसमें इंटीग्रेटिड ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग और फाइंड माई व्हीकल फंक्शन मिलेंगे, जो मॉर्डन लाइफस्टाइल को चार चांद लगा देंगे। राइडर्स इन फंक्शन के जरिए अपनी बाइक से लगातार कनेक्टेड रहने के साथ आसानी से नेविगेट कर सकता है और वास्तविक समय में अपनी बाइक को ट्रैक कर सकते है। यह सब चीजें राइडिंग का एक्सपीरियंस बढ़ा देती है। Edited by: Sudhir sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं