Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ola ने सस्ते किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, जान लीजिए नई कीमतें

हमें फॉलो करें Ola ने सस्ते किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, जान लीजिए नई कीमतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (16:32 IST)
Ola cuts entry level scooter price : ओला (Ola) इलेक्ट्रिक ने भारतीय ईलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आम आदमी तक पहुंचने के उद्देश्य से एस1एक्स पोर्टफोलियो (2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा, और 4 किलोवॉट घंटा) के लिए नई कीमतों की घोषणा की, जो 69,999 रुपए (2 किलोवॉट घंटा के लिए आमंत्रण मूल्य) से शुरू होंगी।
 
कंपनी के मुताबिक एस1एक्स की डिलीवरी पूरे भारत में अगले सप्ताह से शुरू होंगी। एस1प्रो, एस1 एयर, और एस1 एक्स प्लस क्रमशः 1,29,999 रुपए, 1,04,999 रुपए और 84,999 रुपए में उपलब्ध होंगे।
 
एस1 की संपूर्ण सीरीज पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगी।
 
ओला ने ढाई सालों से कम समय में ही 500,000 से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन होने की उपलब्धि हासिल कर ली।
उसने कहा कि एस1 एक्स तीन बैटरी कॉन्फिगुरेशंस - 2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा और 4 किलोवॉट घंटा में उपलब्ध होगा, जिनका आमंत्रण मूल्य क्रमशः 69,999 रुपए, 84,999 रुपए और 99,999 रुपए होगा।
 
ओला ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत में ईवी का बाजार अपने चरम बिंदु तक पहुंच चुका है और पिछले महीने टू-व्हीलर सेगमेंट में ईवी की पहुंच अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर था। हमारा एस1एक्स पोर्टफोलियो ईवी की ऊंची अपफ्रंट लागत का हल लेकर आया है, जो ईवी को अपनाने में आने वाली सबसे बड़ी अड़चनों में से एक है। 
 
ओला की मजबूत लागत संरचना और वर्टिकली इंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी एवं मैनुफैक्चरिंग क्षमताओं के कारण हम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही प्रतिस्पर्धी मूल्य में पेश कर पाए। 
 
एस1एक्स के नए मूल्यों और लोकप्रिय मूल्यों में विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ हमें विश्वास है कि हम देश में ईवी का पेनेट्रेशन बढ़ाने में मदद करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ED का दावा, डायबिटीज के बाद भी जेल में मिठाई खा रहे हैं केजरीवाल