Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्योहारों पर सस्ती हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक की धांसू इंट्री, 200 KM की रेंज

हमें फॉलो करें त्योहारों पर सस्ती हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक की धांसू इंट्री, 200 KM की रेंज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (19:57 IST)
स्टार्टअप Raptee.HV ने 2.39 लाख रुपए की कीमत पर भारत की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल T30 लॉन्च की। मोटरसाइकिल 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है, जो खरीदारों को दीर्घकालिक आश्वासन प्रदान करती है। T30 की IDC-अनुमानित सीमा 200 किमी है, वास्तविक दुनिया की सीमा 150 किमी प्रति चार्ज से अधिक है। यह 3.5 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
webdunia

बाइक में एक टिकाऊ IP67-रेटेड बैटरी पैक है जो नियामक मानकों के अनुरूप धूल और पानी से प्रतिरोधी है। नई Raptee T30 डुअल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से लैस है। इसमें CCS2 चार्जिंग पोर्ट के साथ 5.4 kWh ली-आयन बैटरी है। 
ALSO READ: Triumph Speed T4 : Royal Enfield और KTM से टक्कर देने आई सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक
कंपनी के मुताबिक 20% से 80% तक चार्ज करने में 3.3 किलोवॉट पर लगभग 60 मिनट लगते हैं  और कार चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करके तेज चार्जिंग में लगभग 36 मिनट लगते हैं।
webdunia

Raptee.HV ने सभी इलेक्ट्रॉनिक्स इन-हाउस विकसित किए हैं, जिसमें ऑटोमोटिव-ग्रेड लिनक्स पर आधारित एक कस्टम-निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल है, जो एक सहज और सहज उपयोगकर्ता अनुभव सुनिश्चित करता है। यह होराइज़न रेड, आर्कटिक व्हाइट, मर्करी ग्रे और एक्लिप्स ब्लैक चार रंगों में मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Inflation rate : त्योहारों से पहले खाने का सामान महंगा, सितंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 5.49 प्रतिशत पर