Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Ola S1 Pro Plus, Ather 450X और TVS iQube ST को टक्कर देने के लिए धांसू स्कूटर की इंट्री, क्या है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ola S1 Pro Plus, Ather 450X और TVS iQube ST को टक्कर देने के लिए धांसू स्कूटर की इंट्री, क्या है कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (18:38 IST)
इन दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर इंट्री कर रहे हैं। इस बीच Ola S1 Pro Plus, Ather 450X और TVS iQube ST को टक्कर देने के लिए बाजार में नया स्कूटर आया है। 
बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर सिंपल एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वन' अपडेटेड का जनरेशन 1.5 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपए है। कंपनी के मुताबिक अपडेटेड स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 248km की IDC- सर्टिफाइड रेंज मिलेगी, जो पिछले जनरेशन मॉडल के (212km की रेंज) मुकाबले में ज्यादा है।
ALSO READ: Hero की सस्ती बाइक ने मचाया तूफान, Bajaj, TVS और Honda को कैसे छोड़ा पीछे
ई-स्कूटर में मोटर को पावर देने के लिए 5.0kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के अनुसार वह देशभर में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलने जा रही है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph है।

कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर स्कूटर 248 किलोमीटर की रेंज (IDC सर्टिफाइड) देती है, जो मौजूदा मॉडल से 36km ज्यादा है। रेंज में बढ़ोतरी बैटरी एल्गोरिदम में बदलाव करने से हुई है। इसके साथ ही स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए गए हैं। 
 
स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए मिड ड्राइव परमानेंट मैग्नेटिक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5 किलोवाट की पावर और 72nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंपल वन में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ 7 इंच का बड़ा TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें OTA (ओवर द एयर) अपडेट, जियो फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले थीम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), USB चार्जिंग पोर्ट, ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकपाल को मिलीं भ्रष्टाचार की 2400 शिकायतें, 2350 शिकायतों का किया निपटारा