Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

zontes 350r price : त्योहारों पर लॉन्च हुई धांसू स्ट्रीटफाइटर Zontes 350R Streetfighter बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें zontes 350r price : त्योहारों पर लॉन्च हुई धांसू स्ट्रीटफाइटर Zontes 350R Streetfighter बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (17:59 IST)
Zontes 350R launched in India : चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी  Zontes ने भारत में नई बाइक लॉन्च की है। त्योहारों पर यह बाइक युवाओं को खासी पसंद आएगी। स्ट्रीटफाइटर zontes 350r को 3.15 lakh (ex-showroom) कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको black and white ऑप्शन में बाइक मिलेगी। कंपनी के मुताबिक यह कीमतें introductory हैं। 
 
कैसा है इंजन : 350R स्ट्रीटफाइटर एक एंट्री-लेवल बाइक है और इसमें 348cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500rpm पर लगभग 37.4bhp की पावर और 7,500rpm पर 32Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए के लिए बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। 
 
रंगों के लिए चुकानी होगी अधिक कीमत : रंगों के मुताबिक बाइक पसंद करने पर आपको इसकी कीमत 3.37 lakh तक चुकानी पड़ सकती है। कंपनी कम दामों से भारत में KTM 390 
webdunia
Duke और  BMW G 310 R को सीधी टक्कर देना चाहती है और sub-400cc motorcycle space में अपना ब्रांड स्थापित करना चाहती है। 
 
कंपनी ने उतारे 5 वैरिएंट : पिछले दिनों भारत में बाइक्स की मांग काफी बढ़ी है। युवाओं में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 348cc वाली 5 बाइकों को यहां लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसके लिए एक नेकेड (350R) बाइक, स्पोर्ट्स टूरर (350X), कैफे रेसर (GK350) बाइक , एक टूरर (350T) बाइक और एक एडवेंचर (350T) बाइक शामिल होंगी। 
 
बाइक में 348 cc सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। बाइक की डिजाइन धमाकेदार है। स्टेप-अप स्टाइल सीट के साथ शार्प स्टाइल दिया गया है। बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कीलेस कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। एक्सटेंडेड टैंक श्राउड्स के साथ 15 लीटर क्षमता वाला मस्कुलर फ्यूल टैंक, डुअल फास्ट चार्जिंग यूएसबी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील्स से भी लैस है। Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं एनी एरनॉक्स जिसे मिलेगा 2022 का साहित्‍य का नोबेल पुरस्‍कार