Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खत्म हुआ इंतजार, Ola Electric Scooter की डिलीवरी शुरू, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें खत्म हुआ इंतजार, Ola Electric Scooter की डिलीवरी शुरू, जानिए फीचर्स
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (18:26 IST)
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने शुरुआत में बताया था कि देश में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर यानी की आज से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ola CEO ने भी ट्वीट कर अपने ग्राहकों को खुशखबरी 1 दिन पहले ही दे दी थी।  Ola S1 की कीमत 99,999 रुपए है और Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपए है।

राज्य सरकार की सब्सिडी यह कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग रखी जाएगी। कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल (Direct to Customer Sale) मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।

इसमें कोई डीलरशिप या मीडिएटर जैसी सर्विस शामिल नहीं होगी।  इसी के चलके ओला S1 और ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टमर्स को उनके दरवाजे तक डिलीवर करके आएंगे।
 
क्या हैं खूबियां : इन स्कूटर्स की खासियत है कि आप इसे घर में लगे नॉर्मल सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे। स्कूटर में बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है। OLA S1 Pro को एक पावरट्रेन मिलता है जो 8.4 किलोवॉट का पीक पावर और ARAI प्रमाणित 181 किमी की रेंज देता है। S1 Pro  हाइपर मोड में, 3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

OLA S1 की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 121 किमी है और यह 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पकड़ सकता है। ओला एस1 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार 3.6 सेकंड में पकड़ सकता है। स्कूटर ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के लिए रवाना हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा, लटकी इस्तीफे की तलवार