Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ghalib jayanti 2024: मिर्जा गालिब की जयंती, पढ़ें टॉप 10 शेर

हमें फॉलो करें Ghalib jayanti 2024: मिर्जा गालिब की जयंती, पढ़ें टॉप 10 शेर

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (10:20 IST)
mirza ghalib jayanti 2024: आज, 27 दिसंबर को मिर्जा गालिब यानि (उनका पूरा नाम) मिर्जा असदुल्लाह बेग खान की जयंती मनाई जा रही है। मिर्जा गालि‍ब को वर्तमान युग के सबसे महान और मशहूर उर्दू शायर के रूप में जाना जाता है। वे एक उर्दू एवं फारसी भाषा के महान शायर थे। वे एक बेहतरीन कवि तथा पत्र लेखक भी थे। उनकी नज्में, गजलें और शेरों-शायरी आज भी मीडि‍या प्लेटफॉर्म पर जैसे- सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्व‍िटर, इंस्‍टाग्राम आदि पर छाए रहते हैं। 
 
Highlights
  • मिर्ज़ा ग़ालिब की दर्द भरी शायरी। 
  • गालिब का असली नाम उर्दू में क्या है?
  • मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी पढ़ें।
आइए यहां जानते हैं उनके 10 लोकप्र‍ि‍य शेर....
 
1. फक्‍कड मिजाजी का शेर
क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन
 
2. उम्‍मीद का शेर
मेहरबान होके बुला लो मुझे चाहो जिस वक्त
में गया वक्त नहीं हूँ की फिर आ भी न सकूं
 
3. जिंदगी का शेर
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है
 
4. इंतजार का शेर
आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरी जुल्‍फ के सर होने तक।
 
5. ख्‍वाहिश का शेर
हजारों ख्‍वाहिशें ऐसी कि हर ख्‍वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फि‍र भी कम निकले।
 
6. मुहब्‍बत का शेर
मुहब्‍बत में नहीं है फर्क और जीने और मरने का
उसी को देखकर जीते हैं, जिस काफि‍र पे दम निकले।
 
7. दुनिया के सर्कस का शेर
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे
 
8. मुहब्‍बत का शेर
उन के देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
 
9. जन्नत की हकीकत
हम को मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है
 
10. लहू क्या है?
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल
जब आंख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं ने होम स्टे से बदली गांव और गांववालों की तकदीर, जानिए पूरी कहानी