लंदन। दुनिया के तमाम देशों के रहन-सहन, खान-पान और पहनावे से लोगों के देश का अंदाजा लगाया जा सकता है। दुनिया में कई स्थान ऐसे भी हैं जोकि आपकी इस धारणा को गलत साबित करते हैं। ब्रिटेन में एक ऐसा गांव है जहां पर सारे कुदरती तरीके से जीते हैं।
यहां तो आपको किसी के बदन पर कपड़ा ही नहीं नजर आएगा क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां प्रकृतिवादी लोग रहते हैं। जहां के लोग कपड़े नहीं पहनते बल्कि पूरी तरह से निर्वस्त्र ही रहते है, हालांकि उनका पूरा रहन सहन आधुनिक हो सकता है।
ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड इलाके में एक छोटा सा गांव है ‘स्पीलप्लाट्ज’ जहां पिछले 85 सालों से लोग निर्वस्त्र ही रहते हैं। चाहे वह कोई महिला हो या फिर कोई पुरुष। स्थान की खास बात यह है कि यहां पर्यटक भी किराए पर घर लेकर कुछ दिनों के लिए छुट्टियां बिताने आते हैं।
कहना ना होगा कि ये पर्यटक भी पूरी तरह से निर्वस्त्र ही रहते हैं। लेकिन पर्यटकों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह उस गांव के नियमों के अनुसार ही रहें। यहां इन लोगों का अपना पब है, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है।
इस गांव के बारे में बहुत से लोगों को अब भी जानकारी नहीं है। इस गांव को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था। तब लोगों ने फैसला किया कि वे प्रकृति के नजदीक और बिल्कुल प्राकृतिक रूप से जिएंगे। यहां के लोगों को ठंड में कपड़े पहनने की आजादी है। जब ठंड लगने पर या फिर कपड़े पहनने की इच्छा होने पर यहां लोग कपड़े पहन सकते हैं।