गोलमाल अगेन की सफलता से अजय देवगन उत्साहित हैं। शिवाय, बादशाहो जैसी फिल्मों की असफलता से उनके आलोचकों के स्वर तेज हो गए थे, लेकिन करियर की सबसे बड़ी हिट देकर अजय ने सबको चुप करा दिया है। पहली बार अजय की फिल्म दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और यहां तक अक्षय कुमार भी नहीं पहुंचे हैं।
अक्षय एक समय में कई फिल्में करते हैं और शायद उन्हीं से प्रेरणा लेकर अजय ने भी अपनी स्पीड तेज कर दी है। इस समय वे कई फिल्में कर रहे हैं। खास बात यह है कि सभी अलग तरह की फिल्में हैं ताकि उनके फैंस को अजय का अलग-अलग अंदाज देखने को मिले। हालांकि कुछ फिल्में घोषणा से आगे नहीं बढ़ी है जिससे संदेह हो रहा है कि क्या वे फिल्में बनेंगी?
रैड
यह एक थ्रिलर मूवी है और इस तरह की फिल्म 'स्पेशल 26' आ चुकी है। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर की कहानी है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं जिन्होंने इसके पहले 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी उम्दा फिल्म बनाई है। अजय का इस फिल्म में अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
धमाल सीरिज की तीसरी फिल्म। इस फिल्म में अजय देवगन कॉमेडी करते नजर आएंगे। इंद्र कुमार के साथ अजय 'इश्क' जैसी फिल्म कर चुके हैं। यह शुद्ध कॉमेडी फिल्म है जो आम आदमी पसंद करता है। फिल्म में अजय के अपोजिट कोई हीरोइन नहीं है।
सन ऑफ सरदार की तुलना में इसका दूसरा भाग गंभीर किस्म का है। जहां सन ऑफ सरदार में कॉमेडी थी, वहीं इसका दूसरा भाग एक पीरियड फिल्म है। सारागढ़ी की लड़ाई पर यह फिल्म आधारित है। इसी विषय पर राजकुमार संतोषी और करण जौहर भी फिल्म बना रहे हैं। अजय की यह महत्वाकांक्षी फिल्म है और देखना ये है कि वे कब इसकी शूटिंग शुरू करते हैं।
अजय देवगन ने जोर-शोर से इस फिल्म की घोषणा की थी। यह मराठा योद्धा तानाजी की बायोपिक होगी जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के निष्ठावान सरदार थे और शिवाजी के साथ मिल कर कई युद्ध उन्होंने लड़े थे। अजय इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसका बजट बहुत ज्यादा होगा। हालांकि शिवाजी पर रितेश देशमुख भी हिंदी और मराठी में फिल्म बना रहे हैं।
कुछ समय पहले इस फिल्म को बनाने की घोषणा की थी, लेकिन फिर बात आगे नहीं बढ़ पाई। अजय को लेकर लव रंजन ने रोमांस और कॉमेडी का पुट लिए फिल्म बनाने की योजना बनाई है। फिल्म में तब्बू के अलावा एक युवा हीरोइन नजर आएंगी।