Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

80 करोड़ का कलेक्शन और अक्षय कुमार की पैडमैन हिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 80 करोड़ का कलेक्शन और अक्षय कुमार की पैडमैन हिट
तीन-चार साल पहले अक्षय कुमार की कुछ फिल्में फ्लॉप हुई थीं। यहां तक की 'बेबी' भी बस लागत ही वसूल पाई थी। तब से अक्षय ने ऐसा फॉर्मूला बनाया कि कम कलेक्शन पर भी उनकी फिल्म सफल हो जाए। 
 
यह फॉर्मूला कारगर साबित हुआ। अक्षय की रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्में सफल हुईं। यही फॉर्मूला अक्षय ने 'पैडमैन' के लिए भी अपनाया है। 
 
पैडमैन अक्षय के लिए खास फिल्म है। न केवल वे सामाजिक मुद्दा उठा रहे हैं बल्कि इस फिल्म के निर्माता के रूप में पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम भी है। हीरोइन के रूप में कई फिल्म करने वाली ट्विंकल अब फिल्म निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत कर रही हैं। 
 
पैडमैन 75 करोड़ रुपये में बनी है। 15 करोड़ रुपये प्रचार-प्रसार पर खर्च हुए हैं। इस तरह से यह फिल्म लगभग 90 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। 
 
सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के बदले में 50 करोड़ रुपये पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। 10 करोड़ रुपये म्युजिक राइट्स के बदले में मिले हैं। 5 करोड़ ओवरसीज राइट्स के मिले हैं। इस तरह से 65 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ चुके हैं। 
 
बची रकम निकालने के लिए फिल्म को लगभग 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। यह बेहद आसान है। पहले सप्ताह तक ही फिल्म इस आंकड़े को पार कर लेगी, ऐसा माना जा रहा है।
 
यदि फिल्म 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती तो है हिट हो जाएगी। अक्षय की पिछली कई फिल्में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। हैरत की बात नहीं है कि यदि 'पैडमैन' भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाए। 
 
अक्षय का खेल बहुत 'सेफ' है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वहीदा रहमान : सौंदर्य, अभिनय और तीक्ष्ण बुद्धि का विलक्षण संगम