Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम के 22 साल... 78 साल और देखनी पड़ेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम के 22 साल... 78 साल और देखनी पड़ेगी
, शुक्रवार, 21 मई 2021 (11:16 IST)
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' को 21 मई 2021 को रिलीज हुए 22 वर्ष हो गए हैं। यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन टीवी पर इसे इतनी बार दिखा ‍दिया गया कि लोग हैरत में पड़ गए और सोशल मीडिया पर अभी भी इसको लेकर मजाक चलते रहते हैं। अभी भी यह ‍फिल्म सेट मैक्स पर कुछ-कुछ दिनों  के अंतराल पर देखने को मिलती है। हजारों बार इसे ‍दिखाया जा चुका है और शायद ही टेलीविजन के इतिहास में किसी फिल्म का इतनी बार प्रसारण हुआ हो।

वैसे फिल्म में लीड रोल निभाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कह चुके हैं कि यह फिल्म जबरन थोपी नहीं जाती बल्कि इसकी टीआरपी अच्छी आती है इसलिए दिखाई जाती है। अपनी बात को वजनदार बनाने के लिए वे कुछ रिपोर्ट्स को ट्वीट भी कर चुके हैं।  रिपोर्ट में इन बातों का उल्लेख भी है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्र में जिन फिल्मों का प्रसारण हुआ है उसमें सबसे अधिक बार 'सूर्यवंशम' को देखा गया है। इस रिपोर्ट से चकरा जाना स्वाभाविक है क्योंकि यह फिल्म हजारों बार सेट मैक्स पर दिखाई जा चुकी है।

webdunia


यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बतौर हीरो अमिताभ अपने करियर के अंतिम दौर में थे इसलिए फिल्म खास पसंद नहीं की गई, लेकिन टीवी पर यह इतनी बार दिखाई गई कि लोगों को संवाद रट गए। हीरा ठाकुर को घर-घर में पहचाना जाने लगा। जबरदस्त मेलोड्रामा वाली इस फिल्म में ‍बिग बी के डबल रोल हैं। उनके साथ जयासुधा, सौन्दर्या, अनुपमर खेर और कादर खान हैं।

मजेदार बात तो यह है सोनी चैनल ने इस फिल्म को सौ वर्षों के लिए खरीदा है। अभी तो 22 वर्ष ही हुए हैं। बचे हुए 78 वर्षों तक यह और दिखाई जाएगी। तैयार रहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rakhi Sawant को मिला Khatron Ke Khiladi 11 का ऑफर, इस वजह से शो में नहीं जाना चाहतीं