Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भैयाजी सुपरहिट सहित 5 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा टूटेगा!

Advertiesment
हमें फॉलो करें भैयाजी सुपरहिट सहित 5 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा टूटेगा!
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की असफलता ने सिनेमाघरों में सन्नाटा कर दिया है। 29 नवंबर को 2.0 रिलीज होगी और इसी फिल्म से उम्मीद है कि सिनेमाघरों में रौनक लौटेगी। 
 
बात करें 23 नवंबर वाले शुक्रवार की तो इस सप्ताह पांच फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन सब फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म है 'भैयाजी सुपरहिट' जो वर्षों से अटकी हुई है और अब रिलीज हो रही है। 
 
सनी देओल की वर्षों से अटकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' भी थी जो पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई और बुरी तरह से असफल रही है। सनी देओल का स्टारडम अब नहीं रहा। दर्शक उनके नाम पर नहीं जुटते। उनकी इसी वर्ष रिलीज हुई 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी बुरी तरह असफल रही थी। 
 
चूंकि कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए भैयाजी सुपरहिट को कई स्क्रीन्स मिल गए हैं और यह फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है। 
 
भैयाजी सुपरहिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह एक मसाला फिल्म है और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, लेकिन सनी की पिछली फिल्मों ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है उस वजह से उम्मीद कम ही है। 
 
भैयाजी सुपरहिट के अलावा द डार्क साइड ऑफ लाइफ- मुंबई सिटी, लव ट्रेनिंग, भयानक आत्मा, द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब : ए न्यू ड्रेगन टैटू स्टोरी (डब) भी रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों को भी दर्शक मिलने की संभावना अत्यंत कम है। 
 
कुल मिलाकर यह सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर खास हलचल नहीं मचा पाएगा। बधाई हो, अंधाधुन से मल्टीप्लेक्सेस को काम चलाना होगा। इन फिल्मों को भी अब दर्शक कम मिल रहे हैं। सारी निगाह अब रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, शेयर की फोटो