Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Exclusive: रुस्तम v/s मोहेंजो दारो... क्या है Box Office गणित?

हमें फॉलो करें Exclusive: रुस्तम v/s मोहेंजो दारो... क्या है Box Office गणित?
12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही है। अक्षय कुमार अभिनीत 'रुस्तम' और रितिक रोशन अभिनीत 'मोहेंजो दारो' प्रदर्शित हो रही हैं। दोनों स्टार्स बॉलीवुड के टॉप स्टार्स ब्रैकेट में शामिल हैं। दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग है। फिल्म का मिजाज जरूर अलग है। 'मोहेंजो दारो' में वर्षों पुरानी सभ्यता के बैकड्रॉप में प्रेम कहानी को उकेरा गया है तो 'रुस्तम' में धोखा और मर्डर है। दर्शक फिल्म के विषय के अनुरूप ही अपनी फिल्म चुनेंगे। आइए बात करते हैं इन फिल्मों के गणित की। दोनों फिल्मों की लागत इस प्रकार है।  
रुस्तम 
रुस्तम 65 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हुई है। 20 करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च किए गए हैं। इस तरह से फिल्म की कुल लागत होती है 85 करोड़ रुपये।
 
मोहेंजो दारो 
मोहेंजो दारो महंगी फिल्म है। 120 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हुई है। 25 करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च किए गए हैं। इस तरह से फिल्म की कुल लागत है 145 करोड़ रुपये।
राइट्स से मिले कितने रुपये... अगले पेज पर

रुस्तम 
रुस्तम के निर्माताओं ने 39 करोड़ में भारत के प्रदर्शन के अधिकार बेच दिए हैं। 8 करोड़ रुपये विदेश में प्रदर्शन के मिले हैं। 32 करोड़ रुपये सैटेलाइट और म्युजिक राइट्स के मिले हैं। इस तरह 79 करोड़ रुपये उन्हें रिलीज के पहले ही मिल गए हैं। एक निश्चित रकम के बाद उन्हें भी फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मिलेगा। इस तरह से रुस्तम के निर्माता रिलीज के पहले ही सुरक्षित हो गए हैं। 
 
मोहेंजो दारो
मोहेंजो दारो के सैटेलाइट और म्युजिक राइट्स 60 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म के निर्माता ने वितरण अधिकार नहीं बेचे हैं। वे खुद फिल्म रिलीज कर रहे हैं। उन्हें अपनी फिल्म पर विश्वास है इसलिए जोखिम वे उठा रहे हैं।
कितने कलेक्शन पर फिल्म होगी सुरक्षित... अगले पेज पर
webdunia
 

रुस्तम 
भारत में 80 से 85 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर फिल्म सुरक्षित हो जाएगी और इसके बाद फिल्म मुनाफे का सौदा साबित होगी। 
 
मोहेंजो दारो
मोहेंजो दारो को बॉक्स ऑफिस पर लागत वसूलने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। भारत और विदेश में 165 से 170 करोड़ रुपये रुपये के कलेक्शन के बाद ही यह फिल्म सुरक्षित हो पाएगी और इसके बाद मुनाफे का सौदा सिद्ध होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख-सलमान अपनी जगह पर हैं और मैं अपनी जगह

रुस्तम और मोहेंजो दारो में से आप कौन सी फिल्म देखेंगे?