दिवाली पर दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड रिलीज होने जा रही है। हालांकि दोनों फिल्मों को लेकर खास माहौल नहीं है। राम सेतु की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिलहाल वहां माहौल ठंडा है। भले ही लोग त्योहार मनाने में व्यस्त हैं, लेकिन यदि कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली हो तो टिकट खरीदना शुरू कर देते हैं, लेकिन यहां पर वैसा असर नहीं दिख रहा है।
ट्रेलर को मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
राम सेतु के ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। उम्मीद कुछ और थी और देखने को कुछ और मिला। एडवेंचर और थ्रिलर फिल्म का आभास ट्रेलर देखने को मिलता है। कुछ को यह बात पसंद आई तो कुछ को नापसंद। यह बात तय है कि ट्रेलर देख दर्शक फैसला नहीं ले पाए कि यह फिल्म देखना चाहिए या नहीं? इसलिए वे फिल्म की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की असफलताएं
पिछली दिवाली पर अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' रिलीज होकर सुपरहिट रही थी। इस बार फिर वे फिर दिवाली पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन पिछली दिवाली और इस दिवाली के बीच अक्षय कुमार के स्टारडम में बहुत फर्क आया है। अब वे बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन जैसी फ्लॉप फिल्म दे चुके हैं। कठपुतली को भी ओटीटी पर दर्शक नहीं मिले हैं। ये बात दर्शा रही है कि अक्षय के प्रति दर्शकों की दीवानगी में कमी आई है। इसका असर राम सेतु पर भी नजर आ रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा राम सेतु का?
कई बातें राम सेतु के खिलाफ है, लेकिन दिवाली का त्योहार होने के कारण फिल्म थोड़ी बेहतर शुरुआत कर सकती है। साथ में 'थैंक गॉड' से भी सीधी टक्कर फिल्म को मिलेगी। ऐसे में फिल्म शुरुआत तो अच्छी कर सकती है, लेकिन ये 'बहुत ही शानदार' वाली बात नहीं होगी। राम सेतु के लिए दर्शक वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपनाए हुए हैं इसलिए फिल्म शानदार शुरुआत तो नहीं लेगी।