Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर

हमें फॉलो करें रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर
, बुधवार, 20 जुलाई 2022 (13:41 IST)
दो महीने होने आए हैं और बॉक्स ऑफिस पर किसी हिंदी फिल्म को कामयाबी नहीं मिली है। भूल भुलैया 2 के बाद सूखा चल रहा है। सम्राट पृथ्वीराज, निकम्मा, जनहित में जारी, जुग जुग जियो, खुदा हाफिज़ 2, शाबाश मितु, हिट जैसी कई फिल्में असफल रही हैं। इनमें से कुछ फिल्मों में नामी स्टार भी थे, बड़े बैनर भी जुड़े थे, लेकिन ये फिल्में दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। अब सारी निगाहें 22 जुलाई को रिलीज होने वाली मूवी शमशेरा (Shamshera) पर टिकी हुई है। 
 
शमशेरा (Shamshera) का निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया है। यह बैनर 50 साल से फिल्में बना रहे हैं और कई ब्लॉकबस्टर मूवी इस बैनर ने दी है, लेकिन इस बैनर के तले बनी पिछली कुछ फिल्में जैसे- संदीप और पिंकी फरार, बंटी और बबली 2, सम्राट पृथ्वीराज, जयेश भाई जोरदार, बुरी तरह से फ्लॉप रही है। इसलिए शमशेरा की कामयाबी इस बैनर के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है। 

webdunia

 
शमशेरा (Shamshera) लंबे समय से तैयार फिल्म है। कोविड के कारण इसकी रिलीज टलती रही। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के पहले इसको लेकर दर्शकों में खास उत्सुकता नहीं थी, लेकिन ट्रेलर रिलीज के बाद थोड़ा उत्साह दर्शकों में जागा है। ट्रेलर को पसंद किया गया है और इससे उम्मीद बंधी है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। हालांकि अभी भी कई लोगों का मानना है कि फिल्म की सफलता के अवसर कम है। 
 
शमशेरा (Shamshera) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग ऐसी नहीं हुई है जैसी की सुपरहिट फिल्मों की होती है या जिन फिल्मों के प्रति खूब क्रेज होता है। रफ्तार धीमी है, जुग जुग जियो से भी कम है जो हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। यह माना जा सकता है कि शमशेरा (Shamshera) सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा कर सकती है क्योंकि रणबीर कपूर उस अवतार में नजर आ रहे हैं जिसमें हीरो को देखना सिंगल स्क्रीन के दर्शक पसंद करते हैं। 

webdunia
 
रणबीर कपूर की लगभग 4 साल बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है। आखिरी बार वे 'संजू' में नजर आए थे जो 2018 में रिलीज हुई थी और रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी। अब इस वर्ष रणबीर की दो बड़ी फिल्में शमशेरा (Shamshera) और ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। रणबीर पहली बार इस तरह का रोल निभा रहे हैं, लोग उन्हें पसंद करते हैं और उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छी शुरुआत लेती आई है। जहां तक 'शमशेरा' का सवाल है पहले दिन की ओपनिंग 12 से 15 करोड़ के बीच रह सकती है। हालांकि फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है और उस लिहाज से ये ओपनिंग ठीक-ठाक ही मानी जा सकती है। दरअसल 'शमशेरा' (Shamshera) ऐसी मूवी है जिसकी रिपोर्ट का लोग इंतजार करेंगे और रिपोर्ट आने के बाद ही फिल्म देखेंगे। 
 
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त हैं। करण मल्होत्रा ने फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने अग्निपथ जैसी हिट फिल्म बनाई है तो ब्रदर्स जैसी असफल फिल्म भी। वे लार्जर देन लाइफ फिल्म बनाना पसंद करते हैं और शमशेरा में इस तरह के दृश्यों की भरमार होगी। वैसे भी इन दिनों लार्जर देन लाइफ फिल्में ही पसंद की जा रही हैं। 
 
कुल मिलाकर शमशेरा (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत तो शायद ही ले पाए, लेकिन ठीक-ठाक शुरुआत कर सकती है और सारा बिज़नेस स्टारडम की बजाय फिल्म की क्वालिटी पर निर्भर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विक्रांत रोणा में किच्चा सुदीप के लिए डिजाइन की गई फैंटम बाइक और मिनी कार