Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'पठान' में जॉन अब्राहम को क्यों बनाया विलेन? निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा

हमें फॉलो करें 'पठान' में जॉन अब्राहम को क्यों बनाया विलेन? निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा
, शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (12:00 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। हाल ही में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन ने इस फिल्म से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक रिलीज किया है।

 
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म से जुड़े सीक्रेट्स से एक-एक कर पर्दा उठाते हुए इसके मेकर्स ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। पहले शाहरुख खान का लुक, फिर दीपिका पादुकोण की झलक और अब जॉन अब्राहम को एक सुपर स्लीक अवतार में पेश करके उन्होंने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। 
 
पठान जबरदस्त चर्चाओं व उम्मीदों के रथ पर सवार है और वाईआरएफ तथा सिद्धार्थ नियमित अंतराल पर इन बातों का खुलासा करके मोमेंटम को बढ़ाने की दिशा में रणनीतिक रूप से काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ कहते हैं, पठान की हर अनाउंसमेंट, फैंस और दर्शकों की कौतूहल भरी आंखों के सामने इस इपिक पजल के एक टुकड़े को सामने लाने जैसा है। और यह प्रक्रिया फिल्म की रिलीज के दिन तक जारी रहेगी। हम चाहते हैं कि पठान की हर एसेट बड़ी चर्चा का विषय बने क्योंकि खुशकिस्मती से हमारे पास उस चर्चा को पैदा करने के लिए कंटेंट है।
 
जॉन को विलेन के रूप में लेने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए। जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है। यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होगी! हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते थे।
 
निर्देशक कहते हैं कि पठान का फर्स्ट लुक दुनिया के लोगों में फिल्म को लेकर कौतूहल जगा रहा है। वे कहते हैं, शाहरुख, दीपिका पादुकोण और अब जॉन का फर्स्ट लुक, उस जोन को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे हम चाहते हैं कि दर्शक फिल्म में देखें। लोगों को अब पठान की दुनिया का टेस्ट मिल चुका है। यह सिर्फ टिप ऑफ आइसबर्ग है और मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि यह एक्शन स्पेक्टेकल आपको हैरान कर देगा।
 
फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादों में घिरी 'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट', पूर्व वैज्ञानिकों ने क्यों बताया नांबी नारायण के दावों को झूठा?