Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2.0 में अक्षय कुमार, रजनीकांत को मिली है कितनी फीस

हमें फॉलो करें 2.0 में अक्षय कुमार, रजनीकांत को मिली है कितनी फीस
2.0 भारत की सबसे महंगी फिल्म है। रोबोट के इस सीक्वल को 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत हीरो के रूप में और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है। शंकर इस फिल्म के निर्देशक हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में काम करने के बदले किसे कितनी फीस मिली है। 
 
अक्षय कुमार 
सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार ने इस फिल्म को करने के बदले में 55 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि वसूली है। उनकी इस भूमिका को कमल हासन, आमिर खान, रितिक रोशन जैसे सितारे ठुकरा चुके हैं, लेकिन अक्षय ने विलेन बनना मंजूर किया और बदले में उन्हें भारी पैसा मिला है। 
webdunia

एमी जैक्सन 
एमी जैक्सन फिल्म की हीरोइन हैं। उनके लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि वे रजनीकांत के साथ फिल्म कर रही हैं। उन्हें लगभग चार करोड़ रुपये मिले हैं। 
webdunia

रजनीकांत 
रजनीकांत को अक्षय से भी कम फीस मिली है। सूत्र बताते हैं कि उन्हें 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं, लेकिन यदि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है तो उनकी फीस 80 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। 

शंकर 
फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है और उन्हें लगभग 25 करोड़ रुपये निर्देशन के बदले में मिलेंगे। एआर रहमान को भी खूब पैसा दिया गया है। अगले वर्ष रिलीज होने वाली इस फिल्म के विभिन्न राइट्स भी बहुत ज्यादा दामों में बिकने की खबर है। 
 
इस फिल्म की रिलीज डेट भी लगातार बढ़ती जा रही है। पहले इसे दिवाली 2017 पर प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 26 जनवरी 2018 को रिलीज करने की योजना बनाई गई है। एक बार फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया है और संभवत: अप्रैल में यह प्रदर्शित हो। 
 
लगातार रिलीज डेट बढ़ने से सिने प्रेमी निराश हैं। निर्देशक शंकर का कहना है कि वे फिल्म के वीएफक्स और स्पेशल इफेक्ट्स से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं और इस काम में बहुत समय लगता है लिहाजा रिलीज डेट आगे बढ़ रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छोटे शहर से होने के कारण ज्योति कुमारी बिग बॉस 11 से बाहर हुईं?