Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल से पहले इन 3 स्टार के साथ जुड़ चुका है, सलमान- रणबीर और...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल से पहले इन 3 स्टार के साथ जुड़ चुका है, सलमान- रणबीर और...
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (14:42 IST)
कैटरीना कैफ के बारे में चर्चा गर्म है कि विक्की कौशल ने उनकी लाइफ में एंट्री ले ली है और जल्दी ही दोनों शादी करने जा रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि न कैटरीना ने की है और न ही विक्की ने। फिल्म वाले भले ही 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसे गाने बनाते हो, लेकिन खुद इस पर अमल नहीं कर पाते। वैसे विक्की पहले 'मर्द' नहीं हैं जिन्होंने कैटरीना का दिल जीता है। इसके पहले 3 स्टार्स के साथ कैटरीना का नाम जुड़ा है। 
webdunia

1) सलमान खान 
सलमान खान ने कैटरीना के करियर को तब सहारा दिया जब वे बोरिया बिस्तर बांधकर वापस जाने की तैयारी में थी। बूम बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई और कैटरीना का विदेशी चेहरा और हिंदी मजाक का विषय बन गई। पर सल्लू को कैटरीना में स्टार नजर आई और उन्होंने कैटरीना को सहारा दिया। कैटरीना उनके बेहद नजदीक आ गईं। कहते हैं कि वे तो सलमान के साथ शादी करने के लिए तैयार थीं, लेकिन न जाने क्यों सलमान इसके लिए राजी नहीं थे और इससे कैटरीना नाराज होकर उनसे दूर हो गईं। 
webdunia

2) रणबीर कपूर 
सलमान से खफा होने के बाद कैटरीना कैफ का दिल रणबीर कपूर पर आ गया। बात लिव-इन-रिलेशनशिप तक आ पहुंची। दोनों साथ-साथ रहने लगे। एक बार फिर कैटरीना का दिल शादी करने के लिए मचल उठा, लेकिन रणबीर राजी नहीं हुए। कैटरीना के दिल को बहुत ठेस पहुंची। रणबीर से ब्रेक-अप लेकर वे फिर सलमान के पास लौटीं। सलमान ने उनके करियर में फिर मदद की और इस बार मामले को दोस्ती तक ही रखा। 
webdunia

3) अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने कई फिल्में साथ की। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसको लेकर दोनों का नाम जोड़ा गया, लेकिन असल में दोनों के बीच कुछ नहीं था। यह तो फिल्म को चलाने के लिए एक चाल थी। 
webdunia

4) विक्की कौशल
अब विक्की कौशल ने अपना कौशल दिखाते हुए कैटरीना का दिल जीता है। सुनने में आया है कि वे शादी के लिए भी तैयार हैं। क्या इस बार कैटरीना की शादी होगी? इंतजार कीजिए, इसका जवाब आने वाले दिनों में खुद ब खुद मिल जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज