Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 7 दिन बाद रिलीज होने वाली है, पब्लिसिटी के मामले में फिल्म कमजोर, भारी पड़ सकती है बॉलीवुड को ये गलती

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का प्रचार-प्रसार बहुत कम है। कई लोगों को मालूम ही नहीं है दिवाली पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 7 दिन बाद रिलीज होने वाली है, पब्लिसिटी के मामले में फिल्म कमजोर, भारी पड़ सकती है बॉलीवुड को ये गलती
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (13:28 IST)
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रोहित शेट्टी इसके निर्देशक हैं जिनके खाते में कई हिट फिल्म दर्ज हैं। कैटरीना कैफ हीरोइन हैं और रणवीर सिंह तथा अजय देवगन 'सिम्बा' और 'सिंघम' के रूप में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड को इस फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौटने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना के बाद लंबे समय देश के अधिकांश क्षेत्रों में सिनेमाघर खुले हैं, इतनी बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है और दिवाली का त्योहार है। 

 
वैसे तो सिनेमाघर देश के कई क्षेत्रों में महीनों से खुले हैं, लेकिन दर्शकों ने अब तक सिनेमाघरों से दूरी बना कर रखी है। अमिताभ बच्चन- इमरान हाशमी 'चेहरे' और अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' सिनेमाघरों में फ्लॉप रही। जेम्स बॉण्ड भी दर्शकों को रिझा नहीं पाया। 
 
भले ही अपने आपको सिनेमा व्यवसाय का स्वयंभू पंडित मानने वाले इन फिल्मों के कलेक्शन जोर-शोर से बता कर माहौल को अच्छा बता रहे हों, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट तो यही है कि हालत खराब है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले तो टॉकीज खोलने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे हैं। 

webdunia
 
ऐसे में सूर्यवंशी पर निगाह होना लाजमी है, जो महीनों से अटकी हुई है। पर सूर्यवंशी की पब्लिसिटी अब तक जोर-शोर से शुरू नहीं हो पाई है। कुछ इवेंट हुए हैं। गाने रिलीज हुए हैं, लेकिन माहौल अभी तक नहीं बना है। 
 
अभी भी ढेर सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें मालूम ही नहीं है कि दिवाली पर सूर्यवंशी रिलीज हो रही है। प्रचार-प्रसार में इस कमी को लेकर अक्षय के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है, लेकिन लगता है कि प्रोड्यूसर फिल्म की सफलता को लेकर कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। 
 
चंद दिन बाकी रह गए हैं। जरूरी है कि फिल्म का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जाए ताकि सूर्यवंशी सफल हो वरना बॉलीवुड को सफलता का इंतजार और लंबा करना होगा जिसका भार उठाना आसान नहीं है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सूर्यवंशी' का गाना 'मेरे यारा' रिलीज, दिखी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री