sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान से रणबीर और फिर विक्की तक... कैटरीना कैफ की चटपटी लव स्टोरी में छिपे हैं कई अनसुने राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Katrina Kaif Love Life

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (05:52 IST)
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की लव-लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। कभी सलमान खान के साथ नाम जुड़ा, कभी रणबीर कपूर के साथ प्यार परवान चढ़ा और आखिर में विक्की कौशल के साथ उनका इश्क शादी के मंडप तक पहुंचा। आइए, उनकी इस चटपटी प्रेम कहानी पर एक नजर डालते हैं।

webdunia

 
सलमान खान: पहला प्यार और एक मजबूत सहारा
कैटरीना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थीं, तब उन्हें सबसे बड़ा सहारा मिला 'दबंग' सलमान खान का। कैटरीना को हिंदी नहीं आती थी इसके बावजूद सलमान ने उन्हें फिल्मों में काम दिलाया। उनके पीछे खड़े रहे। कैटरीना के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद की। कहा जाता है कि दोनों ने 2005 से 2010 तक एक-दूसरे को डेट किया। उनकी केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन भी कमाल की थी, खासकर 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों में। हालांकि, उनका रिश्ता टूट गया। क्यों? कहते हैं कि कैटरीना शादी करना चाहती थीं, लेकिन सलमान राजी नहीं थे। लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ काम करते दिखते हैं। 

webdunia

 
रणबीर कपूर: 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से लिव-इन तक
सलमान से अलग होने के बाद, कैटरीना की जिंदगी में आए बॉलीवुड के 'चॉकलेट बॉय' रणबीर कपूर। उनकी प्रेम कहानी 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के सेट पर शुरू हुई। यह रिश्ता लगभग 7 सालों तक चला, 2009 से 2016 तक। दोनों अक्सर साथ दिखते थे, हॉलिडे पर जाते थे और तो और लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। उनकी शादी की खबरें भी खूब उड़ती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक, 2016 में उनके ब्रेकअप की खबर आई, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। कैटरीना के लिए यह ब्रेकअप काफी मुश्किल था और उन्हें इससे उबरने में समय लगा। 

webdunia

 
विक्की कौशल: एक 'मजाक' से शुरू हुआ और 'शादी' तक पहुंचा प्यार
रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा। फिर उनकी जिंदगी में एंट्री हुई 'मसान' एक्टर विक्की कौशल की। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। कहा जाता है कि इसकी शुरुआत करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में एक मजाक से हुई, जहां विक्की ने कैटरीना के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और वे कई पार्टियों और इवेंट्स में साथ दिखने लगे 

 
दोनों ने अपने रिश्ते को भले ही सीक्रेट रखा, लेकिन उनकी केमिस्ट्री साफ नज़र आती थी। 9 दिसंबर 2021 को, राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित 700 साल पुराने सिक्स सेंसेस फोर्ट में, कैटरीना और विक्की ने एक शाही समारोह में शादी कर ली। यह शादी काफी ग्रैंड थी और इसे सीक्रेट रखने की तमाम कोशिशों के बावजूद, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए। आज वे बॉलीवुड के सबसे क्यूट और पावरफुल कपल्स में से एक हैं, जो अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। 
 
कैटरीना की लव-लाइफ वाकई 'चटपटी' रही है, जिसमें उतार-चढ़ाव, प्यार, ब्रेकअप और फिर एक खूबसूरत नए रिश्ते की शुरुआत हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लव एंड वॉर में होगी रणबीर कपूर और विक्की कौशल में जबरदस्त टक्कर, भंसाली बनाएंगे इसे सिनेमाई इवेंट