Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरगिस को पहली बार देखकर नर्वस हो गए थे सुनील दत्त, दिलचस्प है दोनों की लवस्टोरी

हमें फॉलो करें नरगिस को पहली बार देखकर नर्वस हो गए थे सुनील दत्त, दिलचस्प है दोनों की लवस्टोरी
, मंगलवार, 1 जून 2021 (15:31 IST)
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नरगिस की 1 जून को जयंती है। नरगिस का जन्म 1 जून को हुआ था। उनका असली नाम कनीज फातिमा हैं। फिल्म इंडस्ट्री में नरगिस के योगदान को सालों बाद भी याद किया जाता है। नरगिस ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया।

 
पहली बार ऑस्कर के नॉमिनेशन तक पहुंचने वाली फिल्म मदर इंडिया में नरगिस नजर आई थीं। नरगिस के साथ फिल्म में सुनील दत्त भी थे। इस फिल्म के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। हालांकि सुनील दत्त के लिए नरगिस से शादी करना इतना आसान नहीं था। 
 
सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे। तब एक्टिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन यहीं पर उनका नरगिस से पहली बार मिलना हुआ। उन्हें रेडियो के लिए नरगिस का इंटरव्यू लेने का काम सौंपा गया। तब वो भारत की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हो चुकी थीं। राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों में बहुत हिट थी। 
 
webdunia
इंटरव्यू के दौरान अपने सामने नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतने नर्वस हो गए कि उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए। हालत ये हुई कि सुनील दत्त की नौकरी जाते-जाते बची। दोनों की दूसरी मुलाकात बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बिघा ज़मीन’ के सेट पर हुई। नरगिस वहां बिमल रॉय से मिलने आई थीं और सुनील दत्त वहां काम की तलाश में पहुंचे थे। सुनील को देखते ही नरगिस को पिछला वाकया याद आ गया। वो उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गईं।
 
इसके बाद महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त को नरगिस के बेटे का रोल मिला। शूटिंग के दौरान सुनील बार-बार नरगिस के सामने नर्वस हो जाते थे और एक्टिंग नहीं कर पाते थे, लेकिन नरगिस ने इस दौरान उनकी काफी मदद की जिससे वो सहज होकर एक्टिंग कर सके। नरगिस की इस दरियादिली की वजह से सुनील दत्त को उनसे बहुत लगाव सा हो गया। 
 
 
फिल्म सुपरहिट हुई साथ ही दोनों की प्रेस कहानी भी इसी फिल्म के सेट पर परवान चढ़ गई। एक दिन में सुनील दत्त ने प्रपोज कर दिया और फिर क्या था नरगिस ने उस प्रपोज को स्वीकार कर लिया। उसके बाद दोनों ने मार्च 1958 को शादी कर ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Birthday : एक्टर नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे आर माधवन