Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10वीं बार साथ दिखेंगी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी, फिल्म औरों में कहां दम था का टीजर हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें 10वीं बार साथ दिखेंगी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी, फिल्म औरों में कहां दम था का टीजर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (18:12 IST)
Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी 10वीं बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। अजय और तब्बू जल्द ही फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ दिखेंगे। मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। 
 
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के टीजर की शुरुआत में अजय और तब्बू होली के त्योहार पर एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं।
वीडियो के बैकग्राउंड में अजय की आवाज आती है, जब दिल से धुआं उठा तो बरसात का मौसम था। सौ दर्द दिए उसने, जो दर्द का मरहम था। हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े, दुश्मन थे हम ही अपने, औरों में कहां दम था।
 
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, दुश्मन थे हम ही अपने.... #AuronMeinKahanDumTha टीजर रिलीज. फिल्म 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी। 
'औरों में कहां दम था' फिल्म 23 साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है। यह 2000 से 2023 के बीच सेट है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे द्वारा किया गया है। 
 
फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में होंगे। इस फिल्म को शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक के पैनोरमा स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाउन से लेकर साड़ी तक, हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं अंकिता लोखंडे