Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पद्मावत हिट हो गई और सिनेमाघर खाली पड़े हैं

हमें फॉलो करें पद्मावत हिट हो गई और सिनेमाघर खाली पड़े हैं
देश के सिनेमाघरों में विरोधाभास नजर आ रहा है। पद्मावत जहां रिलीज हुई है वहां सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है। चहल-पहल दिखाई दे रही है, लेकिन देश के कुछ सिनेमाघर ऐसे भी हैं जहां दर्शकों का अकाल है। सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पर पद्मावत रिलीज नहीं हो पाई है। 
 
मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और गोआ में करणी सेना के आक्रामक विरोध के कारण फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो पाया। वहीं देश के अन्य हिस्सों में यह फिल्म प्रदर्शित हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जोरदार ओपनिंग ली, लेकिन जहां पर फिल्म रिलीज नहीं हुई वहां पर तो फिल्म और दर्शकों का टोटा पड़ गया। 
 
मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को मजबूरी वश टाइगर जिंदा है, 1921, मुक्काबाज, जुमांजी जैसी फिल्मों को चलाना पड़ रहा है जिनका बॉक्स ऑफिस पर रस निकल चुका है। इन फिल्मों को उंगली पर गिनने लायक दर्शक मिल रहे हैं और इन्हीं के सहारे थिएटर्स को चलना पड़ रहा है। इनसे बिजली का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। मल्टीप्लेक्स ने शो की संख्या कम कर दी है। जो रोजाना 15 शो चलाते थे, अब 11 से 12 शो ही चला रहे हैं। 
 
सिंगल स्क्रीन की हालत तो और खराब है। यहां पर भी इन फिल्मों को लगाया गया है, लेकिन दर्शक नहीं के बराबर मिल रहे हैं। कुछ सिनेमाघर बाहुबली 2 तथा पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में दिखा रहे हैं, लेकिन दर्शकों की अब इन फिल्मों में रूचि नहीं है। 
 
इन प्रदेशों के वितरक और सिनेमाघर मालिक पद्मावत की बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट सुन मन मसोस रहे हैं कि कमाई का एक शानदार अवसर इनके हाथ से निकल गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर पास किया 'मंडे टेस्ट'