हिंदी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। सारे नामी-गिरामी हीरो की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। दिवाली तो बॉलीवुड के लिए सूनी रही। राम सेतु और थैंक गॉड को डूबने से कोई भी नहीं बचा पाया।
अब नवंबर का महीना है। नया महीना, नई शुरुआत और नई उम्मीद। नवंबर में कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनसे बॉलीवुड को बहुत आशा है।
4 नवंबर को 8 फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि इनमें से बड़े बजट की या ऐसी फिल्म कोई नहीं है जिसको लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। कुछ नायिका प्रधान हैं।
हीरो तो बॉक्स ऑफिस पर रौनक नहीं ला पाए। शायद हीरोइनें ले आएं। कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और जान्हवी कपूर की फिल्मों के बीच टक्कर होगी और इन्हीं की फिल्मों की चर्चा है।
कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और जैकी श्रॉफ को लेकर निर्देशक गुरमीत सिंह ने 'फोन भूत' बनाई है जो हॉरर प्लस कॉमेडी का मिश्रण है। ऐसे कॉम्बिनेशन आजकल खूब चल रहे हैं, यदि सही अनुपात में हो तो।
फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है। यंगस्टर्स को पसंद आया है इसलिए इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है और सर्वाधिक दर्शक यही फिल्म बटोर सकती है।
जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' सर्वाइवल थ्रिलर है। एक लड़की फ्रीजर में फंस गई है। लगातार तापमान गिर रहा है। कैसे वो बाहर निकलेगी? कहानी सभी को पता है, मजा इस बात में है कि इसमें भरपूर रोमांच हो।
दक्षिण भारतीय फिल्म का यह हिंदी रीमेक है इसलिए संभव है कि यह मूवी अच्छी हो। बहरहाल इस तरह की फिल्में दर्शक ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। जान्हवी की इस फिल्म की ओपनिंग शायद ही दमदार हो।
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर 'डबल एक्सएल' के नाम से ही स्पष्ट है कि यह मूवी ओवरवेट लोगों के बारे में हैं। ज्यादा वजन वाले व्यक्तियों को किस तरह से समाज में सामना करना पड़ता है। बॉडी शेमिंग को लेकर किस तरह के कटाक्ष सुनने पड़ते हैं इसको लेकर हल्का-फुल्का ड्रामा रचा गया है।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में किसी तरह का उत्साह नहीं जगा पाया है। फिल्म से अच्छी ओपनिंग की आशा करना बेकार है। पूरी तरह से माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है।
इन तीन फिल्मों के अलावा भी कुछ फिल्में मैदान में हैं। जैसे धूप छांव, जिसे हेमंत शरण ने निर्देशित किया है और चाहत खन्ना, अहम शर्मा, राहुल देव लीड रोल में हैं।
'राम राज्य है', 'इश्क वजह', 'बनारस' (डब) और 'LYLE, LYLE, CROCODILE' (डब) भी रिलीज होंगी। इनमें से कुछ अच्छी भी हो सकती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनसे बहुत आशा नहीं की जा सकती है।
सोनाक्षी, कैटरीना और जान्हवी क्या सफलता का दौर फिर लौटा सकती हैं? इस प्रश्न के जवाब के लिए कुछ घंटे ही इंतजार करना होगा।