Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की फिल्म 'भारत' की 300 करोड़ तक पहुंचने से पहले ही क्यों निकल गई हवा: 4 कारण

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान की फिल्म 'भारत' की 300 करोड़ तक पहुंचने से पहले ही क्यों निकल गई हवा: 4 कारण
सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल ली है। फिल्म से जुड़े लोगों को थोड़ा-सा मुनाफा भी होगा, लेकिन फिल्म की सफलता ऐसी नहीं है कि मजा आ जाए। सलमान खान के स्टारडम और प्रतिष्ठा के मुताबिक बिजनेस यह फिल्म नहीं कर पाई। 
 
ये बात ठीक है कि सलमान की हर फिल्म से 300 करोड़ की अपेक्षा नहीं करना चाहिए, लेकिन वे इतने बड़े और नामी सितारे हैं कि फिल्म उद्योग उनकी फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद रखता है तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है। 
 
भारत का लाइफइटाइम बिजनेस 210 से 215 करोड़ रुपये के आसपास सिमटता दिख रहा है और 300 करोड़ के आंकड़े से यह फिल्म काफी पीछे रह गई है। आखिर ऐसा क्यों हुआ? पेश हैं 4 कारण। 
webdunia


पहला कारण : दर्शकों को नहीं मसाला 
सभी जानते हैं कि सलमान खान के प्रशंसकों लंबी-चौड़ी संख्या 'मास' की है। यह वर्ग सलमान की फिल्मों का टिकट यह सोच कर खरीदता है कि इसमें मसाला देखने को मिलेगा। यानी, कुछ बेहतरीन गाने। जोरदार फाइटिंग। सलमान की हीरोगिरी। ये सब बातें 'भारत' में नहीं दिखाई दी। लिहाजा इस दर्शक वर्ग को फिल्म में मजा नहीं आया और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का व्यवसाय खास नहीं रहा। 
webdunia

दूसरा कारण : कमजोर स्क्रिप्ट
कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का 'भारत' हिंदी रिमेक है। इसमें भारत को देखते हुए कुछ परिवर्तन किए गए। कहानी में इमोशन्स की खासी गुंजाइश थी, लेकिन स्क्रिप्ट में बैलेंस बनाने के चक्कर में इमोशन्स पर कम ध्यान दिया गया और इस वजह से फिल्म का असर कम हुआ। इस कारण फिल्म दर्शकों को बांधने में सफल नहीं रही। 
webdunia

तीसरा कारण : एक भी हिट गाना नहीं 
आमतौर पर सलमान की फिल्मों में धमाकेदार म्युजिक रहता है। जब-जब फिल्म का संगीत कमजोर रहा उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' इस बात के ताजा उदाहरण हैं। 'चाशनी' और 'स्लो मोशन' हिट जरूर रहे, लेकिन सुपरहिट नहीं। ऐसे गाने फिल्म में नहीं हैं जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दें। 
webdunia

चौथा कारण : सलमान और कैटरीना के लुक्स 
फिल्म के रिलीज के पहले इस बात की खासी चर्चा रही कि सलमान के इस फिल्म में विभिन्न लुक्स नजर आएंगे। वे युवा से लेकर तो वृद्ध तक बने हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को सलमान के लुक्स में खास चेंजेस देखने को नहीं मिले। मूंछ लगाने या बालों में सफेदी से ही लुक्स नहीं बदल जाता। बूढ़े के गेटअप में भी सलमान उम्र से कम नजर आए। कैटरीना का लुक भी दर्शकों को पसंद नहीं आया। दर्शक उन्हें ग्लैमरस अवतार में देखना पसंद करते हैं, ना कि साधारण लुक में। अपने फेवरेट स्टार्स को ऐसे देखना दर्शकों को रास नहीं आया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैटरीना कैफ ने सलमान खान से जाहिर की इच्छा, मचाना चाहती हैं लेडी दबंग बनकर धमाल