Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल की चुप सहित 6 फिल्में टकराएंगी इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें list of movies releasing on 23 september

समय ताम्रकर

, गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (11:43 IST)
बॉक्स ऑफिस पर 23 सितंबर को 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी और एक फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि सनी देओल की 'चुप' और आर माधवन की 'धोखा राउंड द कॉर्नर' छोड़ दी जाए जो अन्य फिल्मों की ज्यादा चर्चा नहीं है। 


 
सनी देओल की फिल्म 'चुप' को भारत के 11 शहरों रिलीज के पहले ही दर्शकों एक शो मुफ्त में दिखाया गया और दर्शकों की ओर से तगड़ा रिस्पांस मिला है। आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म में दुलकर सलमान और पूजा भट्ट भी हैं। यह एक से सीरियल किलर के बारे में है जो फिल्म क्रिटिक्स की हत्या करता है। बाल्की जैसा निर्देशक होने की वजह से फिल्म दिलचस्प लग रही है और बॉक्स ऑफिस पर चौंका देने वाला परिणाम दे सकती है। इन 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा दर्शक इस फिल्म को ही मिलने की उम्मीद है। 
 
आर माधवन की फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' में खुशाली कुमार और दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी हैं। यह ऐसी फिल्म है जिसमें कौन किसको धोखा दे रहा है पहचानना आसान नहीं है। ये फिल्म भी अच्छी हो सकती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग मिलने की संभावना कम ही है। 
 
भारत और नेपाल के कलाकारों को लेकर बनी 'प्रेम गीत 3' का प्रचार-प्रसार तो हो रहा है, लेकिन नामी सितारा न होने के कारण फिल्म की सफलता माउथ पब्लिसिटी पर ही टिकी है। इसके अलावा 'अतिथि भूतो भव', 'इश्क पश्मीना' और 'गालिब' जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन पब्लिसिटी कम होने के कारण चर्चा से बाहर हैं। 

webdunia

 
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर मधुर भंडारकर की फिल्म 'बबली डांसर' रिलीज हो रही है जिसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शक मिल सकते हैं। 
 
ब्रह्मास्त्र से मिलेगी टक्कर 
23 सितम्बर को रिलीज हो रही फिल्मों को ब्रह्मास्त्र से टक्कर मिलेगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और अभी भी वीकेंड पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 
 
इस शुक्रवार सिनेमाघरों का टिकट सिर्फ 75 रुपये 
दर्शकों को सिनेमाघर में खींचने के लिए फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमाघर मालिकों ने फैसला किया है कि पूरे भारत में टिकट दर 23 सितम्बर को 75 रुपये रहेगी। आप कोई सभी भी फिल्म का कोई सा भी शो देखिए, आपको महज 75 रुपये में टिकट मिल जाएगा। इसका रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है। चुप की भी एडवांसब बुकिंग अच्छी हो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इतने करोड़ की मालकिन हैं करीना कपूर खान, स्विट्जरलैंड में भी है घर