Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 साल से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है वरुण धवन ने, क्या भेड़िया बचाएगा?

हमें फॉलो करें 5 साल से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है वरुण धवन ने, क्या भेड़िया बचाएगा?

समय ताम्रकर

, बुधवार, 23 नवंबर 2022 (06:39 IST)
वरुण धवन ने 2012 से फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना करियर शुरू किया और पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में पैर जमा लिए। इसके बाद दनादन हिट फिल्मों की बौछार कर दी। लगातार 9 हिट फिल्म दे डाली कि वरुण की उम्र वाले स्टार, रणबीर, रणवीर, अर्जुन, टाइगर, दंग रह गए कि ये बंदा फ्लॉप भी होता है या नहीं। 


 
2017 में वरुण धवन की 'जुड़वां 2' रिलीज हुई थी जो उनके पिता डेविड धवन ने बनाई थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि वरुण की गाड़ी पटरी से उतर कर कच्चे में चली गई। 5 साल से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई। इस दौरान अक्टूबर (2018), सुई धागा (2018), कलंक (2019), स्ट्रीट डांसर 3डी (2020) और जुग जुग जियो (2022) रिलीज हुईं और कुछ तो बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। कुली नं 1 (2020) को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया और वहां पर भी फिल्म को खास रिस्पांस नहीं मिला। 
 
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में जुग जुग जियो के नाम पर कुछ को आपत्ति हो सकती है, लेकिन इसे क्लीन हिट भी कहा नहीं जा सकता। फिल्म की लागत ज्यादा थी और वैसा बिजनेस फिल्म का था नहीं। वो तो कोविड के दौरान फिल्म ने 80 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लिए तो लोगों को लगा कि फिल्म सफल हो गई क्योंकि खराब दौर में किसी फिल्म के लिए यहां तक पहुंचना भी मुश्किल था। 

webdunia
 
बहरहाल पांच साल से कामयाब फिल्मों से दूर रहना किसी स्टार के लिए कितना मुश्किल हो सकता है ये वरुण धवन से बेहतर भला कौन जानता है। उनकी पिछली फिल्में क्यों फ्लॉप हुई? इसका जवाब ये है कि वरुण धवन की पहचान एक मास एंटरटेनर की है और उन्होंने अपनी इमेज से कुछ अलग करने का प्रयास किया और गिर पड़े। सुई धागा और अक्टूबर को भले ही फिल्म समीक्षकों ने पसंद किया हो, लेकिन वरुण के हार्डकोर फैंस को इनमें उनका प्रिय हीरो नजर नहीं आया। 
 
वरुण धवन की फिल्मों से आशा की जाती है कि इसमें बढ़िया गाने और डांस होंगे। कॉमेडी और एक्शन का डोज होगा। बच्चों से लेकर तो बड़ों तक कुछ न कुछ होगा। जैसा गोविंदा की फिल्मों में हुआ करता था, वैसी ही आशा वरुण की फिल्मों से भी की जाती रही। वरुण ने अलग रास्ते पर चलने की कोशिश की, जैसा कि आमतौर पर कलाकार करते हैं अपने अंदर के कलाकार को संतुष्ट करने के लिए। लेकिन वरुण ने यह प्रयोग थोड़ा जल्दी कर लिया। कुछ साल मसाला फिल्म करने के बाद उन्होंने रास्ता बदलना था। 

webdunia
 
वरुण की अगली रिलीज होने वाली फिल्म है 'भेड़िया', जिसकी कहानी की झलक ट्रेलर में मिल जाती है। ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया है। कॉमेडी, एक्शन के साथ कुछ अलग वाली बात भी ट्रेलर में नजर आती है। जिस तरह से ट्रेलर को पसंद किया गया है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि 5 साल का सूखा वरुण के लिए अब खत्म ही समझिए।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में बाघों पर पत्थर फेंकने वालों पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा सुरक्षा के लिए कोई नहीं