दिग्गज अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट तबस्सुम का बीते दिन दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। तबस्सुम का जन्म 9 जुलाई 1944 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता अयोध्यानाथ सचदेव, एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जबकि उनकी मां असगरी बेगम लेखक और पत्रकार थी। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	तबस्सुम ने अपने सिने करियर की शुरुआत महज तीन वर्ष की उम्र में वर्ष 1947 में रिलीज फिल्म 'मेरा सुहाग' से की थी। बचपन में उनका नाम बेबी तबस्सुम था। मेरा सुहाग के बाद तबस्सुम ने नरगिस, मंझधार, सरगम, बहार, अफसाना, दीदार और बैजू बावरा समेत कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। 
 
									
										
								
																	
	 
	तबस्सुम ने फिल्म 'दीदार' में नरगिस के बचपन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। तबस्सुम ने पहले भारतीय टेलीविजन टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन' की शुरुआत की। इस शो में वह सिनेमा जगत से जुड़े लोगों से खास बातचीत करती थीं। तबस्सुम को इस शो को ढेर सारा प्यार मिला था। यह शो दूरदर्शन पर 21 साल तक प्रसारित हुआ था। 
 
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	इस शो की शुरुआत साल 1972 में हुई थी और यह 1993 तक चला था। तबस्सुम का विवाह विजय गोविल से हुआ, जो अभिनेता अरुण गोविल के बड़े भाई हैं। वह पिछले कई सालों से अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए भी लगातार वीडियो बना रही थीं। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	तबस्सुम ने अपने सिने करियर के दौरान चमेली की शादी, सुर संगम, ज़बरदस्त, हम नौजवान, हकीकत, आन-बान, तेरे-मेरे सपने, गैम्बलर, अधिकार, जॉनी मेरा नाम, प्यार का मौसम, फिर वही दिल लाया हूं, जैसी कई फिल्मों में काम किया। 1985 में उन्होंने बतौर निर्देशक, निर्माता और लेखक अपनी पहली फिल्म तुम पर हम कुर्बान रिलीज की थी।
	Edited By : Ankit Piplodiya