Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्स ऑफिस पर छाए अजय देवगन, 'दृश्यम 2' ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर छाए अजय देवगन, 'दृश्यम 2' ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 20 नवंबर 2022 (13:43 IST)
अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म दर्शकों और समीक्षकों को खूब पसंद आ रही है। 18 नवंबर को रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने धमाकेदार शुरुआत की थी। 
 
'दृश्यम 2' ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन 'दृश्यम 2' के कलेक्शन में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
 
webdunia
फिल्म ने दूसरे दिन 21.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 'दृश्यम 2' दो दिन में कुल 36.97 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है। 'ब्रह्मास्त्र' के बाद 'दृश्यम 2' इस साल की दूसरे हिंदी फिल्म बनी है, जिसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
 
अनुमान लगाया जा रहा है कि 'दृश्यम 2' पहले वीकेंड पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म भारत में 3302 और विदेश 858 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। मल्टीप्लेक्स चेन ने दर्शकों की मांग को पूरा करने के लिए मिडनाइट शो जोड़ा है और सिंगल स्क्रीन हाउसफुल जा रहे हैं।
 
अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलायम फिल्म 'दृश्यम 2' का हिंदी रीमेक है। फिल्म को अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना अहम किरदार निभा रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'थॉर' फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ एक्टिंग से लेने जा रहे ब्रेक, कराएंगे अल्जाइमर का इलाज