Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे बिग बॉस में हिस्सा लेने के फैसले पर लोग चकित थे : हितेन तेजवानी

सलमान खान परफेक्ट होस्ट हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरे बिग बॉस में हिस्सा लेने के फैसले पर लोग चकित थे : हितेन तेजवानी
बिग बॉस में जाने से पहले अभिनेता हितेन तेजवानी ने बातचीत में बताया कि कैसे वे बिग बॉस हाउस में जाने की तैयारी कर रहे थे, उनकी पत्नी अभिनेता गौरी प्रधान के उस बारे में क्या रिएक्शंस थे और उन्हें शो का हिस्सा होने से क्या अपेक्षा है। 
 
बिग बॉस में भाग लेने की क्या वजह है? शो में आप मोस्ट अनलाइक्ली उम्मीदवार माने जा रहे हैं?
हर कोई मेरे फैसले से आश्चर्यचकित था, सबकी प्रतिक्रिया थी 'हितेन तुम.. नहीं यह अफवाह होगी'। लेकिन हां, मैं शो में शामिल हो रहा हूं। इसका कारण है कि मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं। यह आपको असली दिखाता है और आप इतने सारे लोगों से मिलते हैं। 
 
आपके फैसले पर गौरी की प्रतिक्रिया क्या थी? क्या आपके लिए फैसला करना मुश्किल था?
गौरी आश्चर्य में और थोड़ी परेशान थी कि मैं उनके बिना इतने लंबे समय तक कैसे रहूंगा। लेकिन उसने कहा, अगर आप जा रहे हैं तो आप जीत सकते हैं। यह फैसला मेरे लिए कठिन हैं लेकिन मुझे पता है मैं उस घर में बिल्कुल ठीक रहुंगा। 
 
क्या आपको लगता है कि घर के अंदर आपका यह शांत व्यक्तित्व काम करेगा?  
मैं अभी इतना कुछ बोल नहीं सकता क्योंकि मुझे नहीं पता कि यह अंदर क्या होगा। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उम्मीद है सब अच्छा होगा। 
 
आप अभिनेता के रूप में लोकप्रिय हैं, क्या इससे आपको लंबे समय तक घर के अंदर रहने में मदद मिलेगी?
मेरे पास दुनिया भर से फैंस का सपोर्ट और प्यार है। मुझे यकीन है कि वे यहां भी मेरा साथ देंगे। 
 
आप अपने साथ क्या चीजें ले जा रहे हैं? आपकी वॉर्डरोब कैसी रहेगी? कोई भी लकी चार्म जो आप अपने साथ ले रहे हैं, आप शेयर करना चाहते हैं?
मैं अपने साथ बहुत सारे कपड़े ले जा रहा हूं, कैज़ुअल और फॉर्मल्स दोनों। मैं घर में अपने लुक्स के साथ भी प्रयोग करुंगा। जहां तक बात है किसी लकी चार्म की तो ऐसी कोई खास चीज़ नहीं है। 
 
क्या आपने बिग बॉस के किसी भी सीज़न को देखा है? कोई खास कंटेस्टेंट जिसे आप पसंद करते हैं और क्यों?
मैंने इसे पूरी तरह से नहीं देखा है। मैंने सिर्फ दो सीज़न के कुछ पार्ट्स ही देखे हैं। 
 
आप सलमान खान को बिग बॉस के होस्ट के रूप में कैसे डिफाइन करेंगे?
मुझे लगता है कि वे परफेक्ट होस्ट हैं। सलमान फनी हैं, कभी-कभी सख्त, उदार और तारीफ भी करते हैं। शो के लिए वे बिल्कुल परफेक्ट हैं। 
 
- घर के अंदर आप अपने स्ट्रेस को कैसे मैनेज करेंगे? आपने कोई गेम प्लान या रणनीति बनाई है?
अब तक मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है। जैसा कि मैंने कहा, मुझे नहीं पता घर के अंदर क्या होगा। मैं हर चीज़ का सामना तभी करुंगा। 
 
आपका आखिरी शो कौनसा था?
गंगा मेरा आखिरी फिक्शन शो था। मैं कुछ नया और दिलचस्प ढूंढ रहा हूं। 
 
आपकी बहुत क्लीन-गो-लकी पर्सन की इमेज है। इस पर क्या कहना चाहते हैं? 
मैं इस इमेज को लेकर बहुत खुश हूं और मैं इसी पर बरकरार रहना चाहता हूं। 
 
बिग बॉस हाउस में आपके फैंस आपसे क्या उम्मीद रख सकते हैं?
मैं सच को सच और झूठ को झूठ ही कहुंगा। मैं निश्चित रूप से इसके लिए आवाज उठाऊंगा।
 
ऐसी कोई दो चीजें जो आपके बारे में कोई नहीं जानता हो? 
मुझे नहीं लगता कि मेरे बारे में ऐसा कुछ भी है जो मेरे फैंस को नहीं पता है। लोग मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं और मुझे यह पसंद है।
 
इस सालों में आपने इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखें हैं?
मुझे लगता है कि लोग अच्छे और सही कंटेंट को पसंद करते हैं। वो दिन गए जब 8 या 9 साल तक एक शो चलता था। अगर शो वाकई अच्छा होता है तो वह चलता रहेगा वरना वह ऑफ एयर हो जाता है। 
 
टेलीविजन पर आजकल के कंटेंट को लेकर आप क्या कहना चाहते हैं?
हर किसी को एक्सपेरिमेंट करने का और दर्शकों को कुछ अच्छा दिखाने का राइट है। जब ऐसा किया जाता है तब कुछ एक्सपेरिमेंट बहुत चलते हैं वही कुछ ऐसे होते है जो खत्म करने पड़ते हैं। 
 
आपके लाइफ की फिलोसॉफी क्या है?
मेरी लाइफ फिलोसॉफी बहुत सिंपल है। हमेशा खुश रहो और दूसरों को खुश करो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद्मावती से घबराकर आगे बढ़ी अमिताभ की फिल्म