Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुष्मिता सेन, आर्या 2 और माधवन के बारे में दिलनाज़ ईरानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुष्मिता सेन, आर्या 2 और माधवन के बारे में दिलनाज़ ईरानी

समय ताम्रकर

, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (18:34 IST)
अभिनेत्री दिलनाज़ ईरानी की हाल ही में वेबसीरिज आर्या 2 स्ट्रीमिंग हुई है। इसके अलावा वे आर माधवन के साथ भी काम कर रही हैं। इन सीरिज और इन कलाकारों से जुड़े सवालों के जवाब उन्होंने दिलचस्प अंदाज में दिए। 
 
फिल्म, टीवी और ओटीटी, आपने तीनों माध्यम पर काम किया है। किस माध्यम पर काम करना ज्यादा पसंद आया? 
मुझे सभी मीडियम्स अच्छे लगते हैं। सभी के कुछ फायदे हैं कुछ नुकसान हैं। लेकिन यदि मुझे पसंद करना ही पड़े तो मैं ओटीटी के साथ जाऊंगी। यह अधिक विविध माध्यम है। रचनात्मक लोगों के लिए प्रयोग करने की बहुत गुंजाइश है। चाहे राइटर्स हों, डायरेक्टर्स हों या एक्टर्स हों। इसकी पहुंच वर्तमान में तेजी से बढ़ी है। साथ ही यह सिर्फ स्टार ओरिएंटेड नहीं है। बहुत दिलचस्प कलाकारों की टुकड़ी के साथ बहुत सारे शो हैं। इससे अभिनेताओं को बहुत अधिक अवसर मिलते हैं।
क्या आपको लगता है कि ओटीटी पर विचारों को व्यक्त करने की ज्यादा आजादी मिलती है? 
बिलकुल। मुझे आशा है कि यह आजादी बरकरार रहेगी। 
 
क्या ओटीटी के आने से कलाकारों को अधिक अवसर मिल रहे हैं?
बिलकुल। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि सभी विभागों में सभी के लिए बहुत ज्यादा अवसर हैं। 
 
वेबसीरिज आर्या में आप सुष्मिता सेन के साथ हैं। उनकी शख्सियत से आपने क्या सीखा? 
जिस तरह से वे चलती हैं, माहौल पर काबू बनाती हैं वह अपने आप में अद्‍भुत है। जिस तरह का उनका आत्मविश्वास है, काश उसका 5 प्रतिशत भी मेरे पास होता। लेकिन मैं सीख रही हूं, हर दिन आगे बढ़ रही हूं। साथ ही उनकी गर्मजोशी और स्वागत करने वाला स्वभाव सह अभिनेता को सहज बनाता है। ये सभी बातें मैंने उनमे देखी और सीखी। इनको अपने में आत्मसात करने की कोशिश करूंगी। 
 
आपका आर्या में क्या रोल है? 
मेरा रोल सरकारी वकील का है जिसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको आर्या देखना होगी। 
 
सुना है कि आप आर माधवन के साथ भी एक वेबसीरिज कर रही हैं? उसके बारे में कुछ बताइए। 
ओह, माधवन के साथ काम करना बहुत प्यारा अनुभव है। उनके पास बहुत सारा ज्ञान और अनुभव है और वे हमेशा अपने को-एक्टर्स के साथ इसे शेयर करते हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने को है। दृश्य को हमेशा बेहतर करने का उनका उत्साह देख आप भी उत्साहित हो जाते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Filmfare OTT Awards 2021 : प्रतीक गांधी की 'स्कैम 1992' ने जीते कई अवॉर्ड्स, देखिए लिस्ट