इंडियन आइडल सीजन 12 मेरी जगह कोई और जीत जाए तो... : पवनदीप राजन
इंडियन आइडल का फाइनल नजदीक है। टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में पवनदीप राजन जगह बना चुके हैं। वे बेहद लोकप्रिय भी हैं। पेश है उनके साथ बातचीत:
इंडियन आइडल सीजन 12 का सबसे बड़ा ग्रैंड फिनाले होने वाला है। 15 अगस्त को यह 12 घंटे का फिनाले होगा! यह कई मामलों में पहला है। इसे लेकर आप कितने उत्साहित हैं या नर्वस हैं?
यह पहली बार है, जब कोई फिनाले पूरे 12 घंटे तक चलेगा। इस समय मेरे अंदर कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। मैं रोमांचित हूं और थोड़ा नर्वस भी महसूस कर रहा हूं। इसमें दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। हम दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। सच कहूं तो किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनना बहुत शानदार होता है, जो इतनी भव्य हो और पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रही हो।
इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में से एक होने के नाते आपकी तैयारी कैसी चल रही है, और यह दूसरों से कितनी अलग है?
यहां तक पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह सफर बड़ा मजेदार रहा, जिसमें बहुत-से उतार-चढ़ाव आए। मैं इंडियन आइडल 12 का शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे इतने सारे मौके दिए। जहां यह शो अब समाप्त होने जा रहा है, तो मैं बता नहीं सकता कि यह सफर कितना खास रहा। अपनी तैयारियों की बात करूं, तो हम सभी ने साथ मिलकर प्रैक्टिस की, एक साथ गाने के बोल सीखे और एक दूसरे की मदद की। जहां तक मेरा सवाल है, तो मैं आईने के सामने खुद को देखते हुए सोलो परफॉर्मेंस दिया करता था। मैं हमेशा से थोड़ा शर्मीला रहा हूं और इस रिहर्सल से मुझे अपनी झिझक दूर करने में मदद मिली।
क्या आपने सोचा था कि आप इतने आगे तक पहुंचेंगे? अपने शहर से लेकर इंडियन आइडल के प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचने के अपने सफर के बारे में बता सकते हैं?
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी दूर तक आ पाऊंगा। इसमें चुना जाना ही मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है। फिर मुंबई आकर टॉप 15 में शामिल होना और अब टॉप 6 में भी बने रहना, ऐसा लगता है, जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं। यह सफर वाकई बहुत बढ़िया रहा। सभी सहयोगी कंटेस्टेंट्स के रूप में मुझे एक परिवार मिल गया है। मैं मजबूती से ये मानता हूं कि हम सभी कुछ बड़ा करेंगे, क्योंकि इस मंच ने हमें बहुत बड़े मौके दिए हैं।
आप इंडियन आइडल के सबसे ट्रेंडिंग सिंगर्स में से एक हैं और सेलिब्रिटी के फेवरेट भी। इस बारे में आपको कैसा महसूस होता है?
मैं सभी दर्शकों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे शुरुआती दिनों से मुझे सपोर्ट किया। केवल आपकी तारीफों और प्यार के चलते ही मैं इतने आगे तक पहुंचा हूं और मुझे इंडियन आइडल 12 के सबसे ट्रेंडिंग सिंगर्स में से एक की उपाधि मिली है। आप सभी के लगातार सपोर्ट के लिए सभी को मेरा प्यार और सभी का बहुत-बहुत आभार।
हमें पता है कि आप सभी कंटेस्टेंट्स आपस में कितने करीब हैं, तो यदि आपकी जगह कोई और जीत जाए, तो आपको कैसा महसूस होगा?
जैसा कि आपने पहले ही कहा है, हम सभी बहुत करीबी दोस्त हैं। इसमें हमारा सबसे बड़ा उपहार है हमारा सफर, हमें मिले अवसर, दोस्ती और प्यार, जो हमें पूरे भारत से मिला है। मैं तो बस इस बात का ही आभारी हूं कि मैं इतने आगे तक पहुंचा। जहां तक विजेता का सवाल है, तो यदि मेरे दोस्तों में से कोई भी जीते तो मुझे उतनी ही खुशी होगी। मुझे वैसी ही खुशी और जोश का अनुभव होगा, जैसा मुझे अपनी जीत पर होता।
आपकी और अरुणिता की दोस्ती को लेकर बहुत-सी अफवाहें हैं? इस बारे में आपका क्या कहना है?
अरुणिता और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो एक टैलेंटेड सिंगर हैं और सुरों की बारीकियों को बहुत अच्छी तरह समझती हैं। वो एक बढ़िया दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी।
आपकी भविष्य की क्या योजनाएं हैं?
मैंने अब तक कोई ठोस प्लान नहीं बनाया है। मैं जानता हूं कि आशीष और मैं मिलकर कुछ बढ़िया करेंगे और बाकी सभी भी फॉलो करेंगे। वक्त आने पर हम नए अवसरों में हाथ आजमाएंगे, जिसके बारे में हम अपने फैंस को बताते रहेंगे।
अपने फैंस और शुभचिंतकों के लिए कोई संदेश?
मैं सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए उनका दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं आप सभी का बेहद आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि इंडियन आइडल 12 में मेरे सफर के बाद भी आप मेरे काम को लाइक, एंजॉय और सपोर्ट करते रहेंगे। एक बार फिर आप सभी का शुक्रिया!