Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पवित्रा पुनिया ने बताया अपना दिवाली प्लान- एजाज के साथ दिवाली को स्पेशल बनाऊंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पवित्रा पुनिया ने बताया अपना दिवाली प्लान- एजाज के साथ दिवाली को स्पेशल बनाऊंगी
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (16:02 IST)
अभिनेत्री पवित्रा पुनिया, जो कि दंगल टीवी के शो 'इश्क की दास्तान- नागमणि' में मोहिनी के रोल में नजर आती हैं, ने अपने दिवाली प्लान के बारे में बताया। वे कहती हैं- 'मैं लक्ष्मी पूजा करूंगी, रंगोली बनाऊंगी और लाइट तथा दीये से पूरे घर में रोशनी करूंगी। यह मेरी एजाज के साथ दूसरी दिवाली है और इसको मैं स्पेशल बनाऊंगी। घर पर मैं एक छोटी-सी पार्टी रखने की योजना भी बना रही हूं। मुझे दिवाली का पारंपरिक भोजन पसंद है। हम आलू-गोबी की सब्जी, पुड़ी और घर के बने गुलाब जामुन खाना पसंद करते हैं। मैंने ये मेरी मां से बनाना सीखे हैं।' 

  • प्रकाश का स्वागत 
दिवाली का अपने जीवन में महत्व बताते हुए वे कहती हैं- 'हमें प्रकाश का स्वागत करना चाहिए और अपनी जिंदगी से अंधियारे को दूर भगाना चाहिए। यह मेरे लिए आशा की किरण है। हर तरह के दु:ख-दर्द का अंत करने में यह मदद करता है' 
 
  • इस बार दिवाली पर धूम-धड़ाका 
वर्ष 2019 में पवित्रा दिवाली नहीं मना पाई थीं क्योंकि वे डेंगू से ग्रस्त थी और आईसीयू में भर्ती थीं। '2019 को वो समय मेरे लिए बहुत कठिन और तकलीफदेह था। पिछले दो साल में हमने यह त्योहार जोर-शोर से नहीं मनाया, लेकिन इस बार मैं, एजाज और मेरा परिवार पूरे जोश-खरोश के साथ दिवाली मनाने वाले हैं।' 
 
  • मैं मेरठ से हूं 
दिवाली के बारे में अपने बचपन की याद ताजा करते हुए पवित्रा कहती हैं- 'मैं मेरठ से हूं। मुझे याद है कि मेरी दादी पूरी तन्मयता से लक्ष्मी पूजन करती थीं। दिवाली के पहले ही घर का वातावरण खुशनुमा हो जाता था। हम पूरे घर की सफाई करते थे। यह मुझे बहुत अच्छा लगता था। उस समय दिवाली का मतलब मेरे लिए पटाखे चलाना भी होता था। मुझे अब भी बचपन की सारी यादें ताजा हैं और मैं उन्हें अपने बच्चों के साथ साझा करूंगी।' 
 
  • मोहिनी का किरदार खूबसूरत अहसास 
खूबसूरत पवित्रा ने दंगल टीवी पर 16 तारीख को प्रसारित होने वाले स्पेशल शो के लिए बाहुबली के गाने 'मनोहारी' पर परफॉर्म भी किया है। 'इश्क की दास्तान- नागमणि' के बारे में वे कहती हैं- 'मोहिनी का किरदार निभाना मेरे लिए खूबसूरत अहसास है। मेरे प्रशंसकों को भी यह पसंद आ रहा है। दंगल टीवी का कंटेंट अनोखा और ताजगी लिए है।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिव्या सेठ शाह ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए शेयर किया शोक सभा का वीडियो