Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरी नजरों में अपनी इज्जत और बढ़ गई : पूरब कोहली

हमें फॉलो करें मेरी नजरों में अपनी इज्जत और बढ़ गई : पूरब कोहली

रूना आशीष

ऐसा अक्सर कम ही देखा गया है, जब आज भी देश में कोई शख्स अपनी लिव-रिलेशन या लव चाइल्ड के बारे में बात करे। लेकिन रॉक ऑन के केडी यानी पूरब कोहली ने इस मिथक को दूर कर दिया है। रॉकऑन 2 अब रिलीज होने को है और दूसरी ओर पूरब का टीवी शो प्रिजनर ऑफ वॉर भी खूब तारीफें बटोर रहा है। ऐसे में भी पूरब को घर जल्दी भागने की इच्छा होती है, क्योंकि घर पर कोई है, जो उनका अपनी नन्ही और मुस्कुराती आंखों से स्वागत करने वाला है। वो है उनकी बेटी इनारा।
पूरब कहते हैं कि इनारा ने मुझे एक बेहतरीन इंसान बना दिया है। सच मानिए कोई भी मां हो, उसे हमेशा ये लगता है कि पिता है तो बच्चे के लिए काम कम ही करेगा। लेकिन मेरी पार्टनर (लिव-इन-पार्टनर- लूसी) कहती हैं कि इतना तो मैंने मेरी किसी भी सहेली के पति को भी करते नहीं देखा। हां, मैंने अभी शादी नहीं की है। मैं और लूसी ऐसा कोई कमी भी महसूस नहीं करते। मुझे याद है कि मैं शूट पर था और लूसी ने फोन लगाया कि मैं पिता बनने वाला हूं तो मुझे इतना अच्छा लगा कि मैंने कहा, बोलो क्या करें अब? मेरी मां ने कह दिया कि अब हम लोगों को शादी भी कर लेनी चाहिए। 
 
पूरब कहते हैं कि लेकिन मैं सोचता हूं कि शादी तो हम कर लेंगे शायद अगले साल, लेकिन मैं कभी नहीं चाहता कि मेरी बेटी जिंदगी में कभी भी ये सोचे कि उसकी वजह से मैंने और लूसी ने शादी की है न कि आपसी प्यार की वजह से। सच तो ये है कि उसकी वजह से मेरे और लूसी में प्यार बढ़ गया है। मैं अपनी इज्जत और भी करने लगा हूं। अब लगता है कि काम खत्म करूं और घर चला जाऊं। हर समय यह लगता है कि घड़ी में इतना समय हुआ है तो अभी इनाया क्या कर रही होगी। और रही शादी की बात तो एक बड़े से समारोह में हम अगले साल शायद सितंबर में शादी करेंगे, वो भी अपने खूबसूरत रिश्ते के लिए ऐसा करेंगे किसी दबाव की वजह से नहीं।
 
जल्दी ही पूरब की फिल्म रॉकऑन 2 भी रिलीज हो रही है। इसके बारे में पूरब का कहना है कि 8 साल पहले हम लोग जब रॉकऑन 1 कर रहे थे तो किसी नहीं सोचा था कि ये इतनी बड़ी हिट हो जाएगी। इसके गाने भी इतने हिट तब तक नहीं हुए थे, जब तक कि फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। जैसे ही फिल्म ने पिकअप करना शुरू किया, बस गाने एक के बाद एक हिट होते गए।
 
जब मुझे इस फिल्म के बारे में फोन आया कि अब रॉकऑन 2 बनने वाली है तो मेरे पास हां के अलावा कुछ कहने को था ही नहीं। वो फिल्म जिसने मुझे इतना कुछ दिया उसके बारे में जब भी सोचा तो अच्छा ही सोचने में आता है तो मैं कैसे मना कर देता? इस फिल्म और पुरानी फिल्म में मेरा किरदार ऐसा है जिससे लगता है कि वो बड़ा नहीं होना चाहता। वो आज भी यानी रॉक ऑन के फाइनल कॉन्सर्ट जहां फिल्म खत्म हो रही होती है, उस वाकये के 8 साल बाद अपने आपको बड़ा नहीं मानता। केडी आज भी अपनी उम्र से कम उम्र वालों में उठता-बैठता है।
 
पूरब इन दिनों टीवी पर एक शो पीओडब्ल्यू में एक शो प्रिजनर ऑफ वॉर में दिखाई दे रहे हैं जिसमें वे एक ऐसे सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो सालों बाद अपने घर लौटा है लेकिन पाता है कि उसकी बीवी जिसे वो शादी वाले दिन ही छोड़कर जंग के लिए निकल गया था, वो आज भी प्रिजरन ऑफ वॉर है, क्योंकि वो तो ब्याहता होने के बावजूद अकेले ही जिंदगी जिए जा रही थी। 
 
इस शो के बारे में पूरब कहते हैं कि शो के निर्देशक निखिल आडवाणी से जब मैंने बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि वे ऐसे शो को निर्देशित करने वाले हैं तो मैंने झट अपना नाम दे दिया और देखिए मैं वो शो कर भी रहा हूं। कई सारे लोग मुझे कहते हैं कि ये कैसा नया शो है? ये शो तो टीवी की दुनिया की पूरी कहानी को बदल देने वाले हैं। शायद अब लोग टीवी को सास और बहू जैसे शो के अलावा भी बहुत कुछ समझ सकेंगे। मैं खुश हूं कि मैं ऐसे शो का भाग बन सका।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दो बजे रात को मैसेज आता है 'मुझे तुम पर गर्व है' : श्रद्धा कपूर