Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शमशेरा सिर्फ डाकू की फिल्म नहीं, मेरा रोल ग्लैमर गर्ल से कहीं बढ़कर: वाणी कपूर

हमें फॉलो करें शमशेरा सिर्फ डाकू की फिल्म नहीं, मेरा रोल ग्लैमर गर्ल से कहीं बढ़कर: वाणी कपूर

रूना आशीष

, गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (06:45 IST)
2013 से अपने करियर में अभी तक कुल 5 फिल्में करने वाली वाणी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में इतना नाम तो कमा ही चुकी हैं, जहां पर उन्हें अच्छी फिल्में ऑफर की जा सके। उनकी अगली फिल्म 'शमशेरा' में वह सोना के रोल को निभाते हुए नजर आएंगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाणी ने अपने दिल की कई राज खोले। 
 
ऐसे फिल्म चुनती हैं वाणी कपूर 
वाणी ने बताया "मैं हर तरीके की फिल्म करना चाहती हूं, लेकिन एक एक्टर के नाते मुझे जितनी भी फिल्में ऑफर होती हैं मुझे उनमें से ही चुननी होती हैं। मैं स्क्रिप्ट पढ़ती हूं और जो मुझे पसंद आती है और एकदम से दिल कहता है कि मुझे यह रोल करना चाहिए मैं उस फिल्म के लिए हां कह देती हूं। एक्टर को जो ऑफर्स आते हैं उनमें से ही उसे चुनना पड़ता है।'' 
 
सिर्फ लुटेरे या डाकू की फिल्म नहीं है 'शमशेरा' 
शमशेरा में वाणी कपूर सोना नाम की लड़की की भूमिका निभाते नजर आएं। उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं। यह फिल्म 1871 के लुटेरे और डाकू की बात करती है। इसी बात पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वाणी ने कहा, "आपकी हमेशा से ऐसी फिल्में देखने की इच्छा होती रहती है जिसमें आप दूसरे जमाने या दूसरे युग की बात करें। आपकी इच्छा होती है कि जो मेरी जिंदगी में नहीं दिखा है या जो मैंने अभी तक नहीं देखा है काश कि कोई ऐसी फिल्म आए जहां पर मुझे वह सब देखना मिले। यह सिर्फ एक चोर लुटेरे या डाकू की ही फिल्म नहीं है। यह उससे कहीं ज्यादा है।''  

webdunia
 
बैनर देख फिल्म नहीं चुनती 
कहीं आपने कोई योजना बनाई है कि यशराज फिल्म्स के बाहर अगर किसी बैनर के साथ काम करेंगे तो किस तरीके की फिल्म हो सकती है? पूछने पर वाणी कहती हैं- ''मैंने बिल्कुल नहीं सोचा है और योजना तो बिल्कुल भी नहीं बनाई है। मैं कभी किसी बैनर को देखकर फिल्म नहीं चुनती या रिजेक्ट नहीं करती। एक एक्टर के तौर पर सभी लोग अपनी सूची बनाते हैं। सभी लोग अपनी प्राथमिकताओं को तय करते हैं। कुछ फिल्में बहुत जल्दी पसंद आ जाती हैं और आप उस किरदार में ढल जाते हैं। 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की बात करती हूं। वो फिल्म मुझे अच्छी लगी तो कर ली। सोचा तो यही है कि संख्या पर ध्यान ना देते हुए गुणवत्ता पर ध्यान दूंगी। सामने जो भी स्क्रिप्ट आएगी सुन के तय करूंगी फिर किसी भी बैनर की तरफ से आए। रोल के साथ अगर मेरा आत्मा के साथ संबंध बन जाता है और मुझे लगता है कि इस रोल में मैं अपने आपको देखना चाहूंगी तो मैं वह फिल्म कर लूंगी।'' 

webdunia
 
ग्लैमर गर्ल से कहीं ज्यादा है मेरा रोल 
'शमशेरा' के ट्रेलर देखने से पता चलता है कि वाणी का रोल ग्लैमरस है। इस बारे में वाणी कहती हैं- ''आपने अभी तक जितनी भी झलकियां देखी हैं, उसके बाद आपको लगता है कि मैं ग्लैमर गर्ल के रूप में नजर आने वाली हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे जो नरेशन दिया गया था, उसके हिसाब से मेरा रोल उससे कहीं ज्यादा ही है। इसके कैरेक्टर में एक गहराई है। शुरुआत से लेकर अंत तक उसको कई मोड़ से गुजरना पड़ता है। फिल्म में उसे अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानना होता है। रणबीर को उसके अंदर की हिम्मत पहचानने के लिए उकसाना भी उसका काम है। किसी महिला के सामने विकट परिस्थिति आ जाए तो वह कैसे अपने आप पर धैर्य रख सामना करती है, इस बात को आप मेरे रोल में देखेंगे।'' 
 
शमशेरा से ये सीखा 
'शमशेरा' फिल्म की तारीफ करते हुए वाणी कहती हैं- "इस फिल्म में बहुत सारी चीज है जो देखने लायक हैं। इस फिल्म में रणबीर हैं। इसमें संजय दत्त सर हैं। फिर करण मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं। जब मुझे नरेशन दिया गया था तब यह बात पक्के तौर पर मुझे बताई भी गई थी मैं सिर्फ दिखावटी या कोई सुंदर सी गुड़िया की तरह नजर नहीं आऊंगी। मेरे कैरेक्टर में वो दम है, जो सामने वाले को हिला कर रख दे। इस फिल्म की वजह से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मुझे लगा कि आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप मास ऑडियंस से या फिर जनता के बड़े हिस्से से अपने आप को जोड़कर रख सके। जब कोई एक साधारण सा सीन चल रहा हो, जिसमें कुछ करने के लिए खास नहीं है, उस सीन को आप अपने एक्टिंग के बूते पर कैसे रोचक और मनोरंजक बना सकते हो, यह बात मैंने इस फिल्म से सीखी है।'' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर खान तीसरी बार बनने वाली हैं मां?