आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने भी बतौर एक्टर अपनी पहचान बनाई है। अपने नाम का खुद ही मजाक बनाते हुए कहते हैं कि मेरा नाम ऐसा लगता है जैसे अपारशक्ति आटा या अपारशक्ति घी।
आयुष्मान की वे बहुत इज्जत करते हैं। अपारशक्ति का कहना है कि जब वे 5वीं क्लास में थे तब से उन्होंने आयुष्मान के पैर छूना शुरू कर दिए थे और अभी यह सिलसिला जारी है। वे रोजाना आयुष्मान के पैर छूते हैं।
अपारशक्ति की फिल्म कानपुरिया हाल ही में रिलीज हुई है। इस बारे में भी उन्होंने इस वीडियो इंटरव्यू में बताया।