Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

20 साल 12 सीजन : कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर कर रहा जोरदार वापसी

हमें फॉलो करें 20 साल 12 सीजन : कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर कर रहा जोरदार वापसी
, बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (16:39 IST)
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपनी शानदार सफलता और जबरदस्त लोकप्रियता के दो दशकों का जश्न मनाते हुए न सिर्फ भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की धारा बदली, बल्कि इसने ज्ञान की शक्ति को बड़े स्वरूप में भी दिखाया। इस महामारी के बीच यह शो अपने 12वें सीजन में दोगुने संदेश के साथ बड़े और बेहतर स्वरूप में लौटा है, साथ ही सभी प्रतिभागियों और दर्शकों में यह हौसला जगा रहा है कि वे सेटबैक को एक बड़े कमबैक की सीढ़ी मानकर आगे बढ़ें।

 
स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जा रहा 'कौन बनेगा करोड़पति' 28 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा।
केबीसी सीजन 12 के लिए पहली बार किए गए डिजिटल ऑडिशन को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स देशभर के लोगों की उम्मीदों, सपनों और अरमानों को दर्शाता है। एक मंच के रूप में केबीसी ने साल दर साल अपनी क्षमता से आगे जाकर आम आदमी को सबसे आगे रखा और आत्मविश्वास, धैर्य, सहनशीलता, हिम्मत, विश्वास, महत्वाकांक्षा और बुद्धिमानी जैसे इंसानी गुणों का जश्न मनाता रहा।

जहां इस शो का मूल स्वरूप वही रहेगा, वहीं वर्तमान हालात को देखते हुए केबीसी सीजन 12 में कुछ बदलाव किए गए हैं। कोविड-19 को लेकर दिए गए शासकीय दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार, केबीसी के 20 वर्षों में पहली बार स्टूडियो में दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। 
 
webdunia
स्टूडियो में मौजूद रहने वाले दर्शक ‘ऑडियंस पोल’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, जिससे हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों को गेम में आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इस साल ऑडियंस पोल की जगह एक दूसरी लाइफ लाइन वीडियो-ए-फ्रेंड होगी। बाकी की तीन लाइफ लाइंस- 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन वैसी ही रहेंगी। हॉट सीट के लिए प्रतियोगिता करने वाले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या भी 10 से घटाकर 8 कर दी गई है।
 
शो देख रहे दर्शक भी सोनी लिव एप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए 28 सितंबर से इस गेम शो में हिस्सा लेकर इस रोमांच का मजा ले सकते हैं और हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों के साथ-साथ अपने ज्ञान की शक्ति भी परख सकते हैं।
 
केबीसी का 12वां सीजन वेदंतु और टाटा साल्ट द्वारा को-पावर्ड है। इसके एसोसिएट स्पॉन्सर्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलआईसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, क्विक-हील, सेंसोडाइन और निसान शामिल हैं।
 
webdunia
हेड कॉन्टेंट, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एवं डिजिटल बिजनेस आशीष गोलवलकर ने कहा, पुनः अविष्कार ही सफलता की चाबी है और इस तरह हमने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की तैयारी शुरू की। यह एक ऐसा शो है, जिसे भारत के 20 वर्षों के इतिहास में एक ब्रांड के रूप में संवारा गया। मौजूदा समय को देखते हुए डिजिटल रजिस्ट्रेशन के जरिए इस शो में हिस्सा लेने के लिए जबर्दस्त दिलचस्पी देखी गई।
 
उन्होंने कहा, इसमें हिस्सा लेने वालों की जबरदस्त संख्या यह दर्शाती है कि लोग इस महामारी के कारण आए न्यू नॉर्मल को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। इस साल की थीम है- 'जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो'। इसमें कंटेस्टेंट्स की सच्ची कहानियों और अनुभवों की झलक होगी, जो करोड़ों दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल साबित होगी।

इंद्रनिल चक्रवर्ती, हेड- स्टूडियो नेक्स्ट ने कहा, केबीसी के 12वें सीजन के लिए हमने सेट की दोबारा इंजीनियरिंग पर काफी ध्यान दिया है ताकि डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके और इस शो का प्रभाव भी बरकरार रहे। स्टूडियो में ऑडियंस ना होने के कारण हमने ऑडियंस पोल की लाइफलाइन को वीडियो-ए-फ्रेंड में बदल दिया है। 
 
webdunia
इसके साथ ही हमें यकीन है कि श्री अमिताभ बच्चन का करिश्मा और प्रतिभागियों के दिलचस्प ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन सफर दर्शकों में उत्सुकता जगाए रखेंगे। यह शो कई मायनों में विशाल है और इस मामले में यह सीजन भी एक कदम आगे बढ़ जाएगा।
सिद्धार्थ बसु, कंसलटेंट, केबीसी- सीजन 12 ने कहा, 2020 में केबीसी को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इस साल भी तमाम चुनौतियों के बीच यह हमेशा की तरह मजबूत बनकर उभरा है, जो आम आदमी और अद्वितीय होस्ट के खास खेल का जादू जगाएगा। आज की वास्तविकताओं को अपनाते हुए इस शो में वही मजा होगा, जो दिलो-दिमाग पर छा जाएगा और अपने वास्तविक अंदाज में जिंदगियों को छू लेगा। दर्शक भी इस शो को देखते हुए कंटेस्टेंट्स के साथ खुद यह गेम खेल सकते हैं, जिसमें पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध चुनाव होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कोरोनावायरस की चपेट में आईं श्वेता तिवारी? बीते दिनों करवाया था कोविड-19 टेस्ट