Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'रंगीला' की रिलीज को 29 साल पूरे, उर्मिला मातोंडकर ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहन लगाई थी समंदर किनारे दौड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'रंगीला' की रिलीज को 29 साल पूरे, उर्मिला मातोंडकर ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहन लगाई थी समंदर किनारे दौड़

WD Entertainment Desk

, रविवार, 8 सितम्बर 2024 (10:50 IST)
Photo credit : Twitter
29 years of Rangeela: राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित कल्ट क्लासिक फिल्म 'रंगीला' की रिलीज को 29 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ मूख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी, इसके बाद उर्मिला को रंगीला गर्ल के तौर पर पहचाना जाने लगा।
 
बीते दिनों उर्मिला मातोंडकर ने इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। उर्मिला ने एक शो में रंगीला का किस्सा साझा करते हुए बताया था कि फिल्म के सुपरहिट गाने 'तन्हा तन्हा' में उन्होंने समंदर की लहरों पर भागते हुए व्हाइट ड्रेस पहनी थी। वो दरअसल जैकी श्रॉफ की बनियान थी।
 
हालांकि शुरुआत में उर्मिला को ये थोड़ा अजीब लगा था लेकिन फिर वो इसके लिए तैयार हो गईं। फिल्म के मेकर्स ने कास्ट को पहले ही बताया था कि गाना इस तरह शूट होगा कि वो किसी भी तरह से कॉपी ना हो। सब कुछ ऑरिजिनल आइडिया के साथ फिल्माया जाएगा जिसके बाद खुद जैकी श्रॉफ ने ये आइडिया दिया था कि उर्मिला को उनकी बनियान पहन लेनी चाहिए।
 
बता दें कि इस गाने में उर्मिला मातोंडकर समंदर किनारे एक लॉन्ग बनियान पहने दौड़ती नजर आती हैं। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी दिखाया गया। इस फिल्म को उस साल 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

91 साल की हुईं आशा भोसले, 12 हजार से ज्यादा गानों को दे चुकी हैं अपनी आवाज