Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत
, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (11:17 IST)
साउथ एक्टर कमल हासन कि अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक असिस्टेंट डायरेक्टर था।

 
खबरों के अनुसार चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में इंडियन 2 फिल्म की शूटिंग चल रही थी इसी दौरान क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते यह हादसा हुआ। घटना बुधवार रात 9.30 की है, जब फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट सेट की तैयारियों में जुटी हुई थी। तभी अचानक क्रेन क्रैश हो गई।
क्रेन के ऊपर के बॉक्स में एक शख्स था, साथ ही कुछ लोग क्रेन के आस-पास काम कर रहे थे जोकि इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। कमल हासन हादसे में घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

घटना पर दुख जाहिर करते हुए कमल हासन ने कहा कि यह दुर्घटना क्रूर है, मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। मुझे दर्द से ज्यादा उन परिवारों की चिंता है, जिनके अपने इस हादसे का शिकार हो गए। उनके दुख के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
 
बता दें, फिल्म 'इंडियन 2' को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन 90 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म में वह कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी करेंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कृति सेनन की तस्वीर, बेबी बंप के साथ नजर आईं एक्ट्रेस