एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ ने आज 5 साल पूरे कर लिए हैं। यह इस दशक की सबसे बड़ी फिल्म रही। फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुपति, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन और सत्यराज ने मुख्य किरदार निभाया था। तमन्ना ने इस ब्लॉकबस्टर एक्शन ड्रामा में अवंतिका नाम की लड़की का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया।
तमन्ना ने ‘अवंतिका’ की भूमिका के लिए अपने लुक टेस्ट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था। एक्ट्रेस ने फिल्म में उनके इंट्रोडक्शन पार्ट को सबसे चुनौतीपूर्ण सीन बताया, जिसमें एक फाइट सीक्वेंस भी शामिल था। फिल्म की सफलता ने उनके करियर पर किस तरह प्रभावित किया, इस सवाल पर तमन्ना का कहना है कि इससे उन्हें विश्वास हो गया कि वह किसी भी किरदार को निभा सकती हैं।
‘एंटरटेनमेंट’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस फिल्म ने उन्हें अन्य किरदारों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके मुताबिक, फिल्म ने उनकी टिपिकल गर्ल-नेक्स्ट-डोर की इमेज तोड़ दी।
वहीं, फिल्म के 5 साल पूरे होने पर मुख्य किरदार निभाने वाले सुपरस्टार प्रभास ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करके उस दौर को याद किया है। एक तस्वीर के साथ प्रभास ने लिखा- यह उस टीम के लिए जिसने 5 साल पहले जादू पैदा किया था।
प्रभास ने फिल्म के तेलुगु संस्करण का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के चुनिंदा दृश्यों को दिखाया गया है। इसके साथ प्रभास ने लिखा- ‘नॉस्टेलजिक महसूस कर रहा हूं’।
बता दें, ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ ने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड बना लिए थे। फिल्म वर्ल्डवाइड 650 करोड़ की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी। वहीं, पहली गैर-हिन्दी फिल्म डबिंग के बाद 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म रिलीज के बाद सबके जुबान पर एक ही सवाल था- ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’? दो साल बाद फिल्म के सीक्वल ‘बाहुबली 2- द कनक्लूजन’ ने दर्शकों को इस सवाल का जवाब दे दिया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।