Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

प्रेग्नेंसी के 6वें महीने में भी काम करेंगी करीना कपूर, रेडियो शो What Women Want Season 3 की करेंगी रिकॉर्डिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kareena Kapoor Khan
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (17:51 IST)
एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। हालांकि, अपनी प्रेग्नेंसी का असर करीना अपने वर्क कमिटमेंट पर जरा भी नहीं होने दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी कर की। अब सुनने में आ रहा है कि ‘वीरे दी वेडिंग’ एक्ट्रेस जल्द अपने रेडियो शो की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।



करीना कपूर खान ने रेडियो शो ‘वॉट विमेन वॉन्‍ट’ के पिछले दो सीजन होस्ट किए हैं। लेकिन महामारी और प्रेग्नेंसी के कारण यह कयास लगाया जा रहा था कि शायद वह तीसरे सीजन को अगले साल तक के लिए टाल देंगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।



खबरों की मानें तो करीना अपने बांद्रा वाले घर पर शो को रिकॉर्ड करेंगी। पहले यह शो महबूब स्टूडियो में शूट किया जाता था, लेकिन अब उनके घर पर ही शूट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि गेस्ट या तो उनके साथ वर्चुअली जुड़ेंगे या फिर उनके घर आएंगे। फिलहाल फाइनल गेस्ट लिस्ट तैयार की जा रही है और एक्ट्रेस इस महीने के अंत में शो की शूटिंग शुरू करेंगी।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, करीना महिलाओं और उनकी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। वह इस शो में 2020 के टॉकिंग पॉइंट्स को भी संबोधित करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस 14: निक्की तंबोली ने राहुल वैद्य के साथ की गंदी हरकत