Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'आईएफएफके' में सात ऑस्कर विजेता फिल्मों सहित दिखाई जाएंगी 67 फिल्में

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'आईएफएफके' में सात ऑस्कर विजेता फिल्मों सहित दिखाई जाएंगी 67 फिल्में

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (15:14 IST)
Kerala International Film Festival: केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के हिस्से के रूप में सात ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्मों सहित कुल 67 फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। सात ऑस्कर प्रविष्टियों में से, राडू जूड की डू नॉट एक्सपेक्ट टू मच फ्रॉम द एंड ऑफ द वर्ल्ड और निकोलज आर्सेल की द प्रॉमिस्ड लैंड की अंतिम स्क्रीनिंग होगी।
 
महोत्सव में विभिन्न देशों की अन्य ऑस्कर-नामांकित फिल्मों में फेलिप गैल्वेज़ हैबरले की द सेटलर्स, स्टीफ़न कोमांडेरेव की ब्लागाज़ लेसन्स, पावो चोयिंग दोरजी की द मॉन्क एंड द गन, अम्र गमाल की द बर्डनड और विम वेंडर्स की परफेक्ट डेज़ शामिल हैं।
 
होमेज श्रेणी में टेरेंस डेविस की डिस्टेंट वॉयस स्टिल लाइव्स, कार्लोस सौरा की कजिन एंजेलिका और इब्राहिम गोलेस्टन की ब्रिक एंड मिरर जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। जूरी फिल्म श्रेणी में रीटा अजेवेदो गोम्स की द पुर्तगाली वुमन और मृणाल सेन रेट्रोस्पेक्टिव श्रेणी में द गुरिल्ला फाइटर भी मंगलवार के लिए निर्धारित हैं।
 
प्रतियोगिता श्रेणी की दस फिल्में, जिनमें फ़ाज़िल रज़ाक की थडावु (द सेंटेंस), डिएगो डेल रियो की ऑल द साइलेंस और सबित कुरमानबेकोव की द स्नोस्टॉर्म शामिल हैं, अपनी दूसरी स्क्रीनिंग के लिए तैयार हैं।
 
महोत्सव में विश्व सिनेमा श्रेणी में 26 फ़िल्में हैं, जिनमें एडुरा ओनाशिले की गर्ल, डेल्फ़िन गिरार्ड की थ्रू द नाइट, पेट्र वैक्लेव की द बोहेमियन, एंजेला शैनेलेक की म्यूज़िक, गैबोर रीज़ की एक्सप्लेनेशन फ़ॉर एवरीथिंग और मैरीना व्रोडा की स्टेपने शामिल हैं।
 
मलयालम सिनेमा टुडे श्रेणी में, जियो बेबी की कथाल, आनंद एकार्शी की अट्टम (द प्ले), सुनील मलूर की वलसाई परवाकल, रिनोशुन के की फाइव फर्स्ट डेट्स, श्रुति शरण्यम की बी 32 से 44, और शालिनी उषादेवी की एनेनम (नाउ एंड फॉरएवर) की दूसरी स्क्रीनिंग होगी।
 
महोत्सव में भारतीय सिनेमा नाउ श्रेणी में शाहरुख खान चावड़ा की व्हाट कलर, डोमिनिक संगमा की रैप्चर और उत्तम कामती की खेरवाल की दूसरी स्क्रीनिंग होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार बने क्रिकेट टीम के मालिक, बोले- यह टूर्नामेंट गेम-चेंजर साबित होगा...