Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कलंक के किरदारों की ज्वैलरी तैयार करने में 7 डिजाइनर और 50 कारीगरों को लगा था इतना समय

हमें फॉलो करें कलंक के किरदारों की ज्वैलरी तैयार करने में 7 डिजाइनर और 50 कारीगरों को लगा था इतना समय
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' हाल ही में रिलीज हुई है। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारें नजर आए है।
webdunia
फिल्म के भव्य सेट से लेकर किरदारो के कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी की हर कोई चर्चा कर रहा है। इस ज्वेलरी को तैयार करने के लिए लगभत सात डिजाइनर और 50 काश्तकर को 8 महीने का समय लगा था।
webdunia
एक इंटरव्यू के दौरान कलंक के एक ज्वैलरी डिजाइनर ने बताया कि हर किरदार अलग दिखे इसके लिए डिजाइनर ने काफी मेहनत की थी। डिजाइनर ने आजादी से पहले निजाम और बेगम के दौर में इस्तेमाल होने वाली ज्वैलरी के बारे में रिसर्च की थी।
webdunia
डिजाइनर के मुताबिक हमने हर किरदार की डिटेल को समझा। वहीं, ज्वेलरी डिजाइन करते वक्त इन डिटेल्स का हम खास ध्यान रख रहे थे। इस फिल्म की भव्यता के मद्देनजर हमने अपने सबसे सुंदर कलेक्शन को चुना था ताकि फिल्म के बैकड्रॉप के मुताबिक लगे। कलंक के लिए आलिया भट्ट ने 12 किलो के हेवी कॉस्‍ट्यूम्‍स और ज्वैलरी पहनकर शूटिंग की थी।
webdunia
ज्वैलरी के अलावा फिल्म के सेट पर भी काफी मेहनत की गई है। सेट काफी बड़ा बनाया गया था। कलंक की कहानी आजादी से पहले 1945 के बैकड्रॉप पर आधारित है। जहां एक हुसनाबाद ना्म का शहार है और पूरी कहानी इसी के ईर्दगिर्द है।
webdunia
फिल्म के हुसनाबाद शहर को 700 लोगों ने 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया। कलंक के सेट पर 60 लाइटमैन, 300 एक्स्ट्रा और 500 डांसर, लगभग 1000 लोग हमेशा रहते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एवेंजर्स एंडगेम की जबरदस्त एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाने को तैयार