Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कृष 3 की रिलीज को 7 साल पूरे, रितिक रोशन ने फैंस के साथ शेयर किया स्पेशल मैसेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें कृष 3 की रिलीज को 7 साल पूरे, रितिक रोशन ने फैंस के साथ शेयर किया स्पेशल मैसेज
, सोमवार, 2 नवंबर 2020 (14:31 IST)
सबसे लोकप्रिय और सफल भारतीय सुपरहीरो के रूप में प्रसिद्ध रितिक रोशन ने अपनी होम फ्रेंचाइजी की दूसरी और तीसरी किस्त में एक सुपरहीरो कृष की भूमिका में एक बेहद मुश्किल किरदार पेश किया और वह एक घरेलू नाम बन गए।

 
सुपरहीरो अवतार में रितिक रोशन ने अपने आकर्षण के साथ लाखों दिल जीत लिए जिसमें बुराई के खिलाफ लड़ कर, वह विजयी होकर सामने आए है। कृष 3 की रिलीज के 7 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कृष का एक एनीमेशन साझा किया है।
 
रितिक रोशन ने लिखा, The human must rise. The reason is the experience itself. K.R.R.I.S.H #krrish
 
रितिक के किरदार से जुड़ी हर चीज ट्रेंड बन गई- चाहे वह उनका हेयरस्टाइल हो, केप हो और यहां तक कि उनका ब्लैक मास्क भी ट्रेंड में शामिल हो गया था। 
 
कृष फ्रैंचाइजी की सफलता के साथ, निर्माता चौथी किस्त की योजना बना रहे हैं और प्रशंसक अपने सुपरहीरो की वापसी को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुहाना ने पिता शाहरुख खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की तस्वीर