Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

90 के दशक में टॉपलेस फोटोशूट से सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर बनेगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें 90 के दशक में टॉपलेस फोटोशूट से सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर बनेगी फिल्म
, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (17:59 IST)
90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की पूरी जिंदगी विवादों में घिरी रही है। अपने फिल्मी करियर को लेकर उन्होंने इतनी सुर्खियां नहीं बटोरी होंगी जितनी कि असल जिंदगी और ड्रग्स मामले को लेकर बटोरी हैं। अब खबर है कि ममता की जिंदगी पर एक फिल्म बन रही है।



खबरों की मानें, तो ‘दबंग 3’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बिलाल सिद्दीकी की किताब ‘द स्टारडस्ट अफेयर’ के राइट्स हासिल कर लिए हैं। यह किताब ममता कुलकर्णी की जिंदगी पर आधारित है। अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन से लेकर संन्यास लेने तक, ममता की जिंदगी हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रही हैं।



रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो सकता है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्रड्यूसर फिल्म की घोषणा कर देंगे।



बता दें, कुछ साल पहले खबर आई थी कि फोटोग्राफर जयेश शाह, ममता के जीवन से प्रेरित एक फिल्म बनाने वाले हैं। जयेश ममता कुलकर्णी के रोल में सनी लियोनी को लेना चाहते थे, मगर बात बन नहीं पाई। जयेश शाह वही फोटोग्राफर हैं जिन्होंने एक्ट्रेस का टॉपलेस फोटोशूट किया था।
 

ममता कुलकर्णी ने अपने कॅरियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘ननबरगल’ से की। 1992 में फिल्म ‘तिरंगा’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। ममता ने ‘आशिक आवारा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘घातक’, ‘करण अर्जुन’ और ‘बागी’ जैसी सुपरहिट फिल्में की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहनाज गिल का नया गाना 'कुर्ता पजामा' रिलीज, टोनी कक्कड़ संग आईं नजर